BBA Colleges in Canada: कोर्स से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी

BBA-Colleges-in-Canada

बीबीए कोर्स उन छात्रों के लिए है, जिन्हे बिजनेस में खास रुचि है। इस कोर्स में Economics, Finance, Operations, Accounts की जानकारी मिलती है। जिससे छात्र को Business Economics, Marketing Strategies, Business Ethics जैसे विषयों पर अध्ययन करना पड़ता है। वहीं, अगर आपको इस कोर्स में रुचि है तो आप BBA Colleges in Canada से कर सकते हैं। 

हालांकि, अगर आप कनाडा से ये कोर्स करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको भाषा परीक्षा देनी होगी। जैसे कि, IELTS Band Score और PTE  एग्जाम देना होगा। 

बीबीए कोर्स क्या है?

BBA एक ऐसा कोर्स है, जिसे बिजनेस की जानकारी प्राप्त करने के लिए पढ़ा जाता है। जिसे बैचलर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन कहा जाता है। इसकी पढ़ाई छात्र 12वीं के बाद कर सकते हैं। इस कोर्स की अवधि 3 साल की होती है। जिसे दूसरे वर्ष में छात्र Expertise सेलेक्ट कर सकते हैं। इस कोर्स में 3 प्रमुख स्पेशलाइजेशन होते हैं। जिसका छात्र चयन कर सकते हैं। जैसे कि:

  • Marketing
  • Finance  
  • Human Resource Management

इस कोर्स में 6 सेमेस्टर होते हैं, जिसमें आपको Business Mathematics, Business Economics, Business Accounting, Business Organization और Systems जैसे विषय पर अध्ययन करना पड़ता है। वहीं आपके लिए BBA Colleges in Canada बेस्ट है। जहां आपको हाई एजुकेशन मिलेगी। 

BBA कोर्स क्यों चुने?

जो छात्रों को बिजनेस सेक्टर में जाना चाहते हैं, उनके लिए BBA कोर्स बेस्ट है। जिसमें उन्हें बिजनेस एकोनोमिक्स, अकाउंटिंग, बिजनेस ऑर्गनायज़ेशन जैसे अन्य विषयों का अध्ययन करना पड़ता है। 

वहीं, इस कोर्स के बाद छात्र के लिए कई बेहतरीन रस्ते खुल जाते हैं। जो उन्हें करियर के लिए फायदेमंद साबित होता है। जैसे कि:

  • BBA कोर्स के बाद आप Government क्षेत्र में जा सकते हैं। और IT इंडस्ट्री में भी जॉब कर सकते हैं। 
  • बीबीए कोर्स में Corporate Activities के बारे में जानने का मुका मिलता है। 
  • जो छात्र BBA कोर्स का चुनाव वो आगे चाकर अपना बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। 
  • यदि आप BBA के बाद MBA कोर्स करते है, तो काफी अच्छे जॉब प्रोफाइल मिलेंगे। 

बीबीए के विषय 

जिन छात्रों ने 12वीं की पढ़ाई कॉमर्स स्ट्रीम से की है। उन्हें लिए बीबीए कोर्स सबसे अच्छा है। हालांकि, इस कोर्स में पढ़ने वाले कई अलग-अलग विषय हैं। जैसे कि:

  • Accounting
  • Marketing
  • Management principles
  • Supply chain management
  • Human Resource Management
  • General management
  • Economics
  • Figures
  • Marketing strategies
  • Business Law
  • International trade
  • Civics
  • Business ethics
  • Brand management
  • Business math
  • Operations Management
  • Entrepreneurship
  • Business economics

बीबीए सिलेबस 

यहां आपको BBA कोर्स के 6 सेमेस्टर के अनुसार सिलेबस की पढ़ाई करनी होगी। जैसे कि:

कनाडा में BBA के लिए टॉप यूनिवर्सिटी 

यदि आप कनाडा यूनिवर्सिटी से BBA कोर्स करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको टॉप रैंकिंग यूनिवर्सिटी में दाखिला लेना चाहिए। जिनके नाम नीचे दिए गए हैं:

BBA के बाद जॉब ऑप्शन 

आप बीबीए के बाद कई ऐसे प्रोफाइल में काम कर सकते हैं। जिसमें आप अच्छी कमाई भी कर सकते हैं। नीचे कुछ ऐसे जॉब के विकल्प दिए गए हैं। जो प्राइवेट सेक्टर में आता है। जैसे कि:

  1. Online Marketing
  2. Aviation
  3. Consultancy
  4. Information technology
  5. Finance
  6. Banking
  7. Consultancy
  8. Digital Marketing

अधिक जानकारी के लिए फॉर्म भरें



    FAQs

    1. BBA कोर्स किस स्टूडेंट्स के लिए है?

    बीबीए कोर्स उन छात्रों के लिए है, जो बिजनेस मैनेजमेंट करना चाहते हैं। और आने वाले लाइफ में अपने बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं। 

    2. बीबीए कोर्स में सबसे महत्वपूर्ण विषय कौन से हैं?

    BBA कोर्स में बिजनेस से जुड़े कई विषयों पर अध्ययन करना पड़ता है। जैसे कि:
    1. Financial and Advertising Management
    2. Business Economics
    3. Business Law
    4. Accounting Policies
    5. Fundamentals of IT and Computers

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *