Which Engineering is Best: इन बेस्ट इंजीनियरिंग सेक्टर को चुने 

Which-Engineering-is-Best

छात्रों के लिए कभी-कभी करियर का चुनाव करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। जिसकी वजह से युवा काफी परेशान हो जाते हैं। लेकिन इस परेशानी से छुटकारा पाया जा सकता है। अगर आप विदेश में अपना करियर बनाना चाहते हैं। तो सबसे पहले आपको Strengths And Weaknesses का पता लगाना होगा। जिसके आधार पर आपको ये पता चलेगा, कि आपकी रूचि क्या है। और किस सेक्टर में काम कर सकते हैं। क्योंकि विदेश में तो कई करियर ऑप्शन मौजूद हैं। जैसे कि, Jobs After 12th आप इसके अलावा इंजीनियरिंग सेक्टर का भी चुनाव कर सकते हैं। जिसमें कई ब्रांच उपलब्ध हैं। इसलिए आपको Which Engineering is Best की जानकारी प्राप्त करनी होगी। 

ये भी जानिए: Best Course After 10th : यहां से करें अपने करियर की शुरुआत

इंजीनियरिंग की मांग 

बीते कुछ सालों में इंजीनियर की मांग काफी बढ़ गई है। क्योंकि तकनीकी विकास के क्षेत्र में कई एडवांस्ड टेक्नोलॉजीज आ गए हैं। जिसमें काम करने के लिए योग्य इंजीनियरों की मांग होती है। इसलिए अधिकतर कंपनियों में भी इंजीनियर पोजीशन के लिए सबसे ज्यादा हायरिंग चालती रहती है। 

वहीं, सरकारी प्रोजेक्ट्स के लिए भी इंजीनियरों की आवश्यकता होती है। पुरे विश्वभर में भी डिजिटलीकरण और एडवांस्ड टेक्नोलॉजीज की वजह से इंजीनियरों की जरूरत बढ़ गई है। जहां पैसा भी बेहिसाब कमाया जा सकता है।

इंजीनियरिंग की पढ़ाई 

इंजीनियर की बढ़ती मांग को देखते हुए, छात्र इस क्षेत्र की ओर काफी आकर्षित हो रहे हैं। और इंजीनियरिंग कोर्स के लिए यूनिवर्सिटी में आवेदन दे रहे हैं। देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी इंजीनियरिंग कोर्स के लिए जा रहे हैं। क्योंकि विदेशी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई का लेवल काफी हाई है। जहां छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए नए-नए आधुनिक तकनीकी साधन के साथ पढ़ाया जाता है। जिससे उन्हें अच्छी अनुभव प्राप्त होता है। 

इंजीनियरिंग के लिए टॉप यूनिवर्सिटी 

यदि आप विदेश में इंजीनियरिंग कोर्स करना चाहते हैं। तो आपको कई ऐसे यूनिवर्सिटी या कॉलेज मिलेंगे। जो टॉप रैंकिंग पर है। इन यूनिवर्सिटी में हर साल छात्रों के हजारों एप्लीकेशन आते हैं। इसलिए यहां एडमिशन लेना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। विदेशी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम भी पास करने होंगे। 

हालांकि, अब भारत के भी कई ऐसे यूनिवर्सिटी और कॉलेजेस है। जहां एंट्रेंस एग्जाम के बाद ही एडमिशन दी जाती है। वहीं विदेशी यूनिवर्सिटी में एंट्रेंस एग्जाम थोड़ा कठिन हो सकता है। इसलिए आपको अधिक तैयारी करने की आवश्यकता है। 

यूनिवर्सिटी लिस्ट 

यहां आपको विदेश की टॉप यूनिवर्सिटी मिलेगी। जहां आप अपने शिक्षा के लेवल को और बढ़ा सकते हैं। हालांकि, आप अपने बजट के आधार पर यूनिवर्सिटी का चुनाव कर सकते हैं। जिसमें आप बिना किसी आर्थिक परेशानी के अध्ययन कर सकते हैं। जिनका नाम है:

  1. Massachusetts Institute of Technology
  2. Stanford University
  3. Imperial College London
  4. University of Oxford
  5. National University of Singapore
  6. University of California
  7. ETH Zurich
  8. California Institute of Technology
  9. University of Cambridge 

इन यूनिवर्सिटी में छात्र पढ़ने का सपना देखते हैं। लेकिन अब इन यूनिवर्सिटी पढ़ना कोई बड़ी बात नहीं है। आप आराम से एडमिशन ले सकते हैं। क्योंकि कई यूनिवर्सिटी छात्रों को पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप देती है। जो विदेश में पढ़ना काफी आसान बना देती है। 

बेस्ट इंजीनियरिंग ब्रांच 

इंजीनियरिंग में आपको कई अलग-अलग ब्रांचेज मिल जाएंगे। जिसमें आप रुचि रहते हैं। लेकिन इसका चुनाव आपको तब ही करना होगा। जब आप यूनिवर्सिटी में इस कोर्स के फाइनल सेमेंटर में है। क्योंकि आपको किसी भी ब्रांच में जाने से पहले महीने या साल भर इंटर्नशिप करनी होगी। आपके इन्ही अनुभव के आधार पर आपको नौकरी मिलेगी। जिसमें आप नीचे दिए गये विकल्पों में नौकरी तलाश कर सकते हैं। 

  1. सिविल इंजीनियरिंग (Civil Engineering)
  2. (Computer Science Engineering)
  3. Biotechnology Engineering
  4. Mechanical Engineering
  5. Mechatronics Engineering
  6. Automobile Engineering
  7. Software Engineering
  8. Aerospace Engineering
  9. Electronics Engineering

आप इसके अलावा भी ब्रांचेज का चुनाव कर सकते हैं। लेकिन ऊपर दिए गए लिस्टों के नाम की ज्यादा मांग है। मार्किट में इन इंजीनियर की मांग सबसे ज्यादा है। जिसमें काफी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है।

इसे भी जाने: Pharmacist Jobs in Canada : इस क्षेत्र है उज्जवल भविष्य


अधिक जानकारी के लिए फॉर्म भरें



    FAQ

    1. USA में कौन सी नौकरी कर सकते हैं? 

    आप USA में अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर सकते हैं। नीचे दिए गए विकल्पों का भी आप चुनाव कर सकते हैं। 
    1. कार्डियोलॉजी
    2. न्यूरोलॉजी 
    3. सिविल इंजीनियर 
    4. सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
    5. वित्तीय सेवाएं
    6. कंसल्टेंसी सेवाएं 
    7. वेब डेवलपमेंट
    8. डिजिटल मार्केटिंग

    2. Food Technology कोर्स के लिए किस यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते हैं? 

    फूड टेक्नोलॉजी कोर्स के लिए आप अपने पसंदीदा यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते हैं। 
    1. The University of British Columbia
    2. The University of Melbourne
    3. The University of Sydney
    4. University of Toronto

    3. फूड टेक्नोलॉजी डिग्री प्राप्त करने के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है? 

    जब आप अपने फूड टेक्नोलॉजी कोर्स की डिग्री प्राप्त कर लेते हैं। तो आपको इससे जुड़े कई सेक्टर में काम मिल सकता हैं। जैसे कि:
    1. Scientific Laboratory Technician
    2. Quality Manager and Food Technologist
    3. Purchasing Manager
    4. Nutritional Therapist
    5. Toxicologist