Jobs After BSC Agriculture: इस क्षेत्र में है बेहतरीन करियर 

Jobs-After-BSC-Agriculture

युवा अब हर क्षेत्र में अपना करियर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। जैसे कि पहले कुछ ही ऐसे क्षेत्र थे, जिनमें छात्र करियर बनाना चाहते थें। लेकिन समय के साथ काफी बदलाव आ चूका है। अब युवा अलग-अलग क्षेत्रों की तरफ अपना कदम बढ़ा रहे हैं। उसी में एग्रीकल्चर क्षेत्र भी शामिल है। यदि अपने बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स किया है, तो यहां Jobs After BSC Agriculture की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, आप करियर बनाने के लिए Vocational Courses List का भी चुनाव कर सकते हैं। 

ये भी जानिए: Commerce Jobs List and Salary: यहां प्राप्त करें पूरी जानकारी  

Jobs After BSC Agriculture सैलरी लिस्ट 

यहां आपको ऐसे नौकरियों की लिस्ट मिलेंगी, जिसमें सरकारी और प्राइवेट नौकरी दोनों शामिल है। जिसके साथ ही हमने सैलरी की भी जानकारी प्रदान की है। जिससे आप अपने योग्यताओं के आधार पर चुन सकते हैं। 

नौकरी के विकल्प सालाना औसत वेतन (INR)सालाना अधिकतम वेतन (INR)
कृषि अधिकारी (Agricultural Officer)8 से 9 लाख 13 से 14 लाख 
कृषि विश्लेषक (Agricultural Analyst)4 से 5 लाख 5 से 6 लाख 
रिसर्च असिस्टेंट (Research Assistant)3 से 4 लाख 3 से 4 लाख 
कृषि सेल्स ऑफिसर (Agricultural Sales Officer)4 से 5 लाख 10 से 11 लाख 
The Indian Council of Agricultural Research6 से 7 लाख 14 से 15 लाख 
प्लांट ब्रीडर (Plant Breeder)7 से 8 लाख 13 से 14 लाख 
सीड टैकनोलजिस्ट (Seed Technologist)3 से 4 लाख 4 से 5 लाख 
मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव (Marketing Executive)3 से 4 लाख 6 से 7 लाख 
अग्रिकल्चरिस्ट टेक्नीशियन (Agriculturist Technician)3 से 4 लाख 4 से 5 लाख 
पशु ब्रीडर (Animal Breeder)4 से 5 लाख 11 से 12 लाख 

BSC एग्रीकल्चर कोर्स क्या है?

BSC एग्रीकल्चर कोर्स में साइंस रिसर्च और प्रैक्टिस करवाया जाता है। जिसमें कई महत्वपूर्ण विषयों पर ध्यान केंद्रित करना होता है। जैसे कि:

  1. जेनेटिक्स (Genetics)
  2. पादप प्रजनन (Plant Breeding)
  3. कृषि सूक्ष्म जीव विज्ञान (Agricultural Microbiology)
  4. मृदा विज्ञान मृदा विज्ञान (Soil Science)
  5. पादप विकृति विज्ञान (Plant Pathology)

इस क्षेत्र को भारत सरकार द्वारा मान्यता दिया गया है। जिसमें युवाओं के लिए बेहतरीन भविष्य है।

एग्रीकल्चर क्षेत्र में जॉब स्किल्स 

यदि आप एग्रीकल्चर क्षेत्र में जॉब चाहिए, तो आपको कुछ स्किल्स को पूरा करना होगा। जिसके बाद आप इस सेक्टर अच्छा करियर बना सकते हैं। तो नीचे दिए गए कुछ महत्वपूर्ण सिकल्स पर गौर करें:

  1. टेक्नोलॉजी बेस्ड स्किल्स
  2. टाइम मैनेजमेंट, जिससे अपना काम समय पर पूरा किया जा सके। ये स्किस्ल होना सबसे महत्वपूर्ण है। 
  3. आपको एग्रीकल्चर से जुड़े लाभ और नुकसान के बारे में भी जानकारी रखनी चाहिए। ताकि आप समय आपने पर समस्या का समाधान कर सकें। 
  4. आपको डाटा मैनेजिंग सीखना चाहिए। जो आपको इस क्षेत्र में बहुत काम आएगा। 
  5. काम करने की क्षमता को बढ़ाना होगा। ताकि आप किसी भी कार्य को मन से कर सकें। 

एग्रीकल्चर कोर्स के लिए टॉप विदेशी यूनिवर्सिटी 

एग्रीकल्चर कोर्स के लिए टॉप विदेशी यूनिवर्सिटी का भी चुनाव कर सकते है। जहां आप इस क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। नीचे हमने यूनिवर्सिटीज के नाम और देशों के नाम दिए हैं। जिसका आप चुनाव कर सकते हैं। 

यूनिवर्सिटी के नाम देशों के नाम 
The University of Western AustraliaAustralia
University of CaliforniaUS 
University of TorontoCanada 
The University of MelbourneAustralia
University of ReadingUK 
Wageningen University & ResearchNetherlands
University of ManitobaCanada 
Cornell UniversityUSA 
Swedish University of Agricultural SciencesSweden
McGill University, MontrealCanada 

विदेशी यूनिवर्सिटी के लिए योग्यता 

यदि आप विदेशी यूनिवर्सिटी से BSC एग्रीकल्चर कोर्स करना चाहते हैं। तो आपको कुछ महत्वपूर्ण योग्यताओं को पूरा करना होगा। जिसके बाद आप वहां एडमिशन ले सकते हैं। जैसे कि:

  1. आपको 12वीं में साइंस स्ट्रीम का चुनाव करना होगा। जिसमें आपको गणित और जीव विज्ञान, भौतिकी, रसायन विज्ञान जैसे विषयों को पढ़ना होगा। 
  2. कई विदेशी यूनिवर्सिटी बैचलर्स के लिए SAT की मांग करते हैं। 
  3. यदि आप मास्टर्स कोर्सेज करना चाहते हैं, तो आपको विदेशी यूनिवर्सिटी में GRE स्कोर की जरुरत पड़ेगी। 
  4. विदेशी यूनिवर्सिटी में दाखिल होने के लिए आपको IELTS या TOEFL टेस्ट स्कोर भी आवशयकता होगी। 
  5. आपको विदेशी यूनिवर्सिटी में जरूरत के अनुसार SOP, LOR, रिज्यूमे के अलावा पोर्टफोलियो भी देनी पड़ सकती है। 

विदेशी यूनिवर्सिटी की आवेदन प्रक्रिया 

विदेशी यूनिवर्सिटी में आवेदन देने के लिए कुछ प्रक्रियाओं के बारे में जानना होगा। जो हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप दिए हुए हैं:

  1. सबसे पहले आपको अपने ईमेल आईडी से उस यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर जाना होगा। जिसका अपने चुनाव किया है। 
  2. जिसके बाद आपको अपना कोर्स/विषय का चुनाव करना होगा। 
  3. जिसके बाद आपसे कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट मांगे जाएंगे, जिसमें आपको सभी जानकारी देनी होगी। 
  4. आपको SOP, LOR से जुड़ी जानकारी प्रदान करनी होगी। 
  5. IELTS, TOEFL SAT या ACT की भी जानकारी देनी होगी। 
  6. स्टूडेंट वीजा और पासपोर्ट 
  7. प्रमाण पत्र 
  8. बैंक डिटेल्स 

आपसे इसके आवला भी अन्य दस्तावेजों की मांग की जा सकती है। जिसे आपको सबमिट करना जरूरी होगा।

कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज 

विदेशी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों का होना जरूरी है। जैसे कि:

  1. वैध पासपोर्ट 
  2. स्टूडेंट वीजा 
  3. ELTS, TOEFL SAT या ACT के स्कोर 
  4. यदि आपने विदेश में पढ़ने के लिए लोन लिया है, तो बैंक स्टेटमेंट और अन्य जानकारी 
  5. शैक्षिक योग्यता प्रमाण पात्र, अपने कहां तक की पढ़ाई की है 

इसे भी जानिए: Paramedical Courses List: इन टॉप 10 कोर्सेज से मिलेगी लाखों की नौकरी  

अधिक जानकारी के लिए फॉर्म भरें



    FAQ

    1. BSC एग्रीकल्चर में कैसा करियर है?

    एग्रीकल्चर BSC में सरकारी और प्राइवेट दोनों ही नौकरियों में काफी अच्छा करियर है। 

    2. एग्रीकल्चर क्षेत्र में सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है?

    एग्रीकल्चर क्षेत्र में कई अच्छे ब्रांचेज हैं, जहां आप नौकरी कर सकते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी ब्रांच हैं, जो सबसे अधिक लोकप्रिय हैं। जैसे कि:
    1. Agricultural Economist
    2. Agricultural manager
    3. Food scientist
    4. Agricultural advisor

    3. BSC एग्रीकल्चर में सैलरी कितनी मिल सकती है?

    BSC एग्रीकल्चर में आपके अनुभव और जॉब पोजीशन के आधार पर सैलरी दी जा सकती है। हालांकि, आपको शुरुआत में एवरेज सैलरी दी जाएगी। जो समय के साथ लाखों तक जा सकती है।