Commerce Jobs List and Salary: यहां प्राप्त करें पूरी जानकारी  

Commerce-Jobs-List-and-Salary

सभी युवाओं का एक ही सपना होता है, कि वे अच्छी कमाई कर सकें। जिसके लिए युवा अलग-अलग देशों में जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। वहीं, छात्रों के लिए कोर्स की भी कोई कमी नहीं है। वे जिसमें चाहे, उस कोर्स में  अपना भविष्य बना सकते हैं। छात्रों के लिए कॉमर्स स्ट्रीम भी काफी अच्छा ऑप्शन है। इसके अलावा आप Skill Development Courses का भी चुनाव कर सकते हैं। वहीं, हम आपको इस ब्लॉग में Commerce Jobs List and Salary के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। 

इसे भी जानिए: Best Career Options After 12th: ये है टॉप करियर लिस्ट 

Commerce Jobs List and Salary के बारे में 

यदि आप कॉमर्स के छात्र हैं, तो आपको इसमें कई नौकरी के विकल्प मिलेंगे। जिसमें कुछ ऐसे भी नौकरियां हैं, जो युवाओं में सबसे लोकप्रिय है। जिसके नाम हैं:

नौकरियों के नाम सालाना वेतन 
Retail Manager5 से 6 लाख 
Entrepreneur1 से 1.20 करोड़ 
Cost Accountant4 लाख 
Chartered accountant6 से 7 लाख 
Marketing Manager6 से 7 लाख 
Investment Banker9 से 10 लाख 
Research Analyst3 से 5 लाख 
Human Resources Manager7 से 15 लाख 
Chartered Financial Analyst12 लाख 
Certified Public Accountant7 से 9 लाख 
Personal Finance Advisor3 से 5 लाख 
Chief Executive Officer24 लाख 
Business Accounting 6 से 7 लाख 

रिटेल मैनेजर (Retail Manager)

यदि छात्र इस क्षेत्र का चुनाव करते हैं, तो उसके लिए काफी अच्छा विकल्प हो सकता है। क्योंकि इस सेक्टर में सबसे अधिक सैलरी दी जाती है। रिटेल मैनेजर का यह होता है, कि वो उपभोक्ताओं (Consumer) से अच्छे संबंध बनाए रखता है। और सभी एम्प्लॉयीज के आवश्यकताओं का ध्यान रखता है। 

वे प्रोफेशनल तौर पर हाइपरमार्केट और सुपरमार्केट को मैनेजर करते हैं। इस सेक्टर में काम करने के लिए आपको कम्युनिकेशन की अच्छी समझ होनी चाहिए। इसके साथ आपके पास कुछ महत्वपूर्ण योग्यताओं का होना जरूरी है। जो ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं। जैसे कि:

  1. ब्रांड
  2. रिटेल मानसिकता 
  3. मार्केटिंग रणनीतियों 

आपको इन सभ की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। 

रिटेल मैनेजर योग्यता 

यदि आप रिटेल मैनेजर बनना चाहते हैं, तो आपको नीचे दिए गए योग्यताओं को पूरा करना होगा। जैसे कि:

  • व्यवहार एवं क्रियात्मकता 
  • लेटेस्ट सॉफ्टवेयर 
  • समस्या समाधान 
  • उच्च स्तरीय लिखना और बोलना

चार्टर्ड एकाउंटेंट (Chartered accountant)

यदि आप एक चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहते हैं। तो इसमें आपको बिजनेस टैक्स और अकाउंटिंग से संबंधित सभी कार्य करने होंगे। इसके साथ टैक्स रिटर्न और फाइनेंशियल के सभी डाक्यूमेंट्स बनाने होंगे। जिसके बाद उस सभी दस्तावेजों का एकाउंटिंग करने के बाद इन्वेस्टमेंट का रिकॉर्ड जमा करना होगा। 

चार्टर्ड एकाउंटेंट की योग्यता 

आपको CA बनने के लिए इस सेक्टर में शिक्षा और योग्यता दोनों प्राप्त करनी होगी। जिसके बाद आप एक सफल चार्टर्ड अकाउंटेंट बन सकते हैं। जैसे कि:

  • आपको अपनी 12 वीं की पढ़ाई कॉमर्स स्ट्रीम से करनी होगी। 
  • जिसमें आपको कम से कम 50% लाना होगा। 
  • आप 12वीं के बाद भी चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई कर सकते है। या फिर आप ग्रेजुएशन के बाद भी CA कोर्स कर सकते हैं। 

कॉस्ट एकाउंटेंट (Cost Accountant)

कॉमर्स स्ट्रीम वाले छात्रों के लिए कॉस्ट एकाउंटेंट सबसे अच्छा विकल्प है। जिसमें आपको कंपनी का बजट बनाना होगा। और performance appraisal, Cost and Asset मैनेज करना होगा। इसके साथ ही कंपनी के फाइनेंशियल खर्चों को कम करना करने की कोशिश करते हैं। और लाभ के नए-नए तकनीकों की खोज करते हैं। इसके अलावा उनके कई रिपोर्ट बनाने पार्टी हैं। जैसे कि:

  1. tax authority
  2. StockHolder
  3. Creditors and regulators

इन सभी के फाइनेंशियल रिकॉर्ड बनाने होंगे। 

कॉस्ट एकाउंटेंट योग्यता 

किसी बड़े कंपनी में कॉस्ट एकाउंटेंट बनने के लिए खास योग्यता की आवश्यकता है। जैसे कि:

  • तकनीकी और  कंप्यूटर की उच्च ज्ञान होनी चाहिए 
  • बिजनेस की पूरी समझ होनी चाहिए 
  • टीम वर्क करना आना चाहिए 
  • लिखित और मौखिक रूप से मजबूत होगा चाहिए 

रिसर्च एनालिस्ट (Research Analyst)

युवाओं के लिए एक रिसर्च एनालिस्ट काफी अच्छा प्रोफाइल है। जो उनके भविष्य में कई लाभ प्रदान करेगा। वहीं, एक रिसर्च एनालिस्ट का काम यह होता है, कि वे अपने कस्टमर के मांगों को समझे। और अपने कंपनी को ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त करने की कोशिश करता है। एक रिसर्च एनालिस्ट की जरूरत हर कंपनी में होती है। जैसे कि:

  1. Sales
  2. Industries business
  3. Finance markets
  4. Investment

रिसर्च एनालिस्ट योग्यता 

आपको एक रिसर्च एनालिस्ट बनने के लिए उचित ज्ञान कौशल की जरूरत है। जैसे कि:

  • आपको लेटेस्ट सॉफ्टवेयर की जानकारी होनी चाहिए 
  • एनालिटिकल की उच्च योजना बनाने आना चाहिए 
  • प्रेजेंटेशन बनाना आना चाहिए 
  • समय का सही उपयोग करने आना चाहिए 

इसे जरूर पड़ें: Diploma in Hotel Management: ये है टॉप विदेशी यूनिवर्सिटी

अधिक जानकारी के लिए फॉर्म भरें



    FAQ

    1. क्या कॉमर्स स्ट्रीम लेकर विदेश में पढ़ाई कर सकते हैं?

    जी हां, आप कॉमर्स स्ट्रीम लेकर विदेश में पढ़ सकते हैं। 

    2. कौन-कौन सी विदेशी यूनिवर्सिटी है, जहां कॉमर्स स्ट्रीम पढ़ सकते हैं?

    1. Stanford University
    2. Harvard University
    3. Columbia University
    4. University of Oxford
    5. California Institute of Technology