Media Universities in Canada: कनाडा में बेस्ट मीडिया यूनिवर्सिटी

मीडिया एक ऐसा कोर्स है, जिसमें युवाओं को समाज और देश के हित में अपने विचार रखने का मौका मिलता है। जहां उन्हें न्यूज़ पढ़ना और लिखना सिखाया जाता है। साथ ही रिपोर्टिंग और एंकरिंग भी सिखाई जाती है। ये कोर्स खास उन युवाओं के लिए है, जिन्हे न्यूज़ में दिलचस्पी है। वहीं, आपके लिए Media Universities in Canada में बेस्ट है। जहां आप इस कोर्स में उच्च शिक्षा हासिल कर सकते हैं। 

कनाडा में इस कोर्स की पढ़ाई के लिए पहले IELTS Band Score प्राप्त करना होगा। वहीं इस कोर्स के लिए आपको Top 10 Colleges in Canada के विकल्प मिलेंगे। जहां आप अपने बजट के आधार पर यूनिवर्सिटी का चयन कर सकते हैं। 

कनाडा में मीडिया की पढ़ाई क्यों करें?

छात्रों के लिए कनाडा में मीडिया की पढ़ाई काफी अच्छी है। क्योंकि वहां युवाओं के लिए शिक्षा के उच्त्तम साधन हैं। इसके अलावा कई अन्य कारण है, जो कनाडा को इस कोर्स के लिए बेस्ट बनती है। जैसे कि:

  • कनाडा में मीडिया कोर्स के लिए टॉप रैंकिंग यूनिवर्सिटी है। 
  • इस कोर्स की पढ़ाई के लिए उच्च शिक्षित प्रोफेसर्स भी है। 
  • कनाडा में इस कोर्स के बाद अच्छा स्कोप है। 
  • वहां की यूनिवर्सिटी में पढ़ने के दौरान कई टॉप चैनल्स में इंटर्नशिप करने का मौका मिल सकता है। 
  • कनाडा में मीडिया की पढ़ाई करने से आप बेस्ट एंकर और रिपोटर से मिलने का मौका मिल सकता है। और काम साथ भी कर सकते हैं। 
  • यदि आप कनाडा यूनिवर्सिटी से मीडिया की पढ़ाई करते हैं, तो आपको भारतीय न्यूज़ चैनल में आसानी से नौकरी मिल सकती है। 
  • कनाडा में आप मीडिया की पढ़ाई करके अपना न्यूज़ चैनल भी खोल सकते हैं। 
  • आप कनाडा से मीडिया की पढ़ाई करने के बाद राजनीती में भी जा सकते हैं। यदि आपकी इस सेक्टर में रुचि है। 
  • आप इस कोर्स की पढ़ाई के बाद समाज सेवा भी कर सकते हैं। 
  • कनाडा में मीडिया की पढ़ाई के बाद आपको हाई सैलरी मिल सकती है। 

वहीं, आपको बेस्ट Media Universities in Canada में मिलेगी। जहां इस कोर्स के लिए डिप्लोमा से लेकर बैचलर्स और मास्टर्स डिग्री उपलब्ध है। 

Media Universities in Canada कौन से हैं?

कनाडा में मीडिया की पढ़ाई के लिए विश्व प्रसिद्ध यूनिवर्सिटीज है। जहां अलग-अलग देशों से छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करने आते हैं। यहां कनाडा के सबसे लोकप्रिय यूनिवर्सिटी के नाम दिए गए हैं, जो टॉप रैंकिंग में शामिल हैं। जैसे कि:

यूनिवर्सिटी के नाम कनाडा में रैंक वैश्विक रैंकिंग 
University of Toronto01 26 रैंक 
University of British Columbia0232 रैंक 
McGill University0342 रैंक 
University of Montreal04126 से 150 रैंक 
Simon Fraser University05126 से 150 रैंक 
University of Waterloo06126 से 150 रैंक 
University of Alberta07151 से 175 रैंक 
McMaster University08201 से 250 रैंक 
Western University09251 से 300 रैंक 
York University Canada10251 से 300 रैंक 

यदि आप इन यूनिवर्सिटीज से अध्ययन कर चाहते हैं, तो आपको उचित जानकारी प्राप्त करनी होगी। जिसके लिए इन यूनिवर्सिटी के अधिकारी वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा। 

मीडिया प्रमुख कोर्स 

यहां आपको कुछ प्रमुख यूजी, पीजी और डिप्लोमा प्रोग्राम्स की जानकारी मिलेगी। जिसमें आप अपनी योग्यता के अनुसार अप्लाई कर सकते हैं। 

कोर्स के प्रकार 
Bachelor in JournalismBA in Mass Media
BA in JournalismDiploma in Journalism
Post Graduation Diploma in Journalism  MA in Journalism
Bachelor in Journalism and Mass CommunicationMA in Mass Communication and Journalism
MA in JournalismPost Graduation Diploma in Journalism

मीडिया कोर्स के लिए स्किल्स 

किसी भी कोर्स की पढ़ाई करने के लिए आपमें स्किल्स और रुचि दोनों होनी चाहिए। ताकि आप उस कोर्स में उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। और अच्छा करियर बना सकें। यहां कुछ स्किल्स के बारे में जानकारी दी गई है। जैसे कि:

  • यदि आप कनाडा में मीडिआ की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आपको अंग्रेजी, फ्रेंच और अन्य भाषाओं का ज्ञान होना चाहिए। 
  • आपको हमेशा न्यूज़ से अपडेट रहना चाहिए। जिससे आपको ये पता रहे कि देश और विदेश में क्या चल रहा है। 
  • मीडिया में करियर बनाने के लिए सबसे जरूरी है, कि आपको सभी राजनीतिक मुद्दों की जानकारी होनी चाहिए।
  • आपको न्यूज़ बोलने का तरीका आना चाहिए, ताकि आप अपने दर्शकों को सही तरीके से समाचार पंहुचा सकें। 
  • आपको न्यूज़ मीडिया में जाने के लिए अपने सोचने के क्षमताओं को विकसित करना होगा। ताकि आप लाइव होकर न्यूज़ प्रसारित कर सकें। 

आवेदन के लिए दस्तावेज 

यदि आप Media Universities in Canada से अध्ययन करना चाहते हैं, तो आपको एडमिशन के लिए आवेदन देना होगा। जिसके लिए आपको दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। जिनकी जानकारी नीचे दी गई है। 

  • आपके 10वीं और 12वीं के मार्कशीट 
  • भाषा परीक्षा प्रमाण पत्र जैसे कि, TOEFL, PTE  या IELTS Band Score 
  • अपडेटेड किया हुआ CV या रिज्यूमे। 
  • लेटर ऑफ़ रिकमेन्डेशन (LOR) 
  • स्टेटमेंट ऑफ़ पर्पस (SOP) 
  • बैंक फंड प्रूफ 

आवेदन की प्रक्रिया 

यहां आपको कनाडा की यूनिवर्सिटी में कैसे आवेदन किया जाता है, इसकी जानकारी मिलेगी। जिससे आप आसानी से अपना एप्लीकेशन जमा कर पाएंगे। 

  • सबसे पहले आपको कनाडा मीडिया यूनिवर्सिटी सर्च करना होगा। जहां आप इस कोर्स में अच्छी पढ़ाई कर सकें। 
  • जो यूनिवर्सिटी आपके बजट में होगी, उनके वेबसाइट पर जाएं। 
  • और अपने ईमेल आईडी से लॉगिन करें। 
  • जिसके बाद आपको जर्नलिजम की कौन सी डिग्री चाहिए, जैसे कि, डिप्लोमा, बैचलर्स, मास्टर्स या पीएचडी। उनमें आपको अप्लाई करना होगा। 
  • फिर आपसे कुछ डाक्यूमेंट्स मांगे जाएंगे। जिसे आपको भरना होगा। 
  • आपको पर्सनल और शिक्षा से जुड़े डाक्यूमेंट्स की पूरी जानकारी देनी होगी। 
  • आपको आवेदन शुल्क जमा करने के बाद एप्लीकेशन सबमिट करना होगा। 

ध्यान रखें, कि आपका ईमेल आईडी हमेशा एक्टिव रहे। क्योंकि इसी ईमेल से आपको यूनिवर्सिटी द्वारा ऑफर लेटर मिलेगा। जिसे आपको तुरंत स्वीकार करना होगा। 

अधिक जानकारी के लिए फॉर्म भरें



    FAQs

    1. कनाडा में मीडिया की पढ़ाई के बाद नौकरी के विकल्प कौन से हैं?

    1. Marketer 
    2. Strategist 
    3. Copywriter
    4. Designer
    5. Analyst
    6. Influential person
    7. Customer Service Representative

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *