Hospital Management Course in Canada: टॉप यूनिवर्सिटीज लिस्ट  

Hospital-Management-Course-in-Canada

कनाडा में करियर बनाने के लिए कई अलग-अलग सेक्टर उपलब्ध है। जिसमें बेहतरीन करियर बनाया जा सकता है। यदि आप मेडिकल सेक्टर में जाना चाहते हैं, तो Hospital Management Course in Canada का विकल्प चुन सकते हैं। इसके अलावा Data Science Course in Canada का भी चुनाव किया जा सकता है। क्योंकि इन क्षेत्रों में युवाओं के लिए अच्छा स्कोप है। 

ये भी जानिए: Jobs After BSC Agriculture: इस क्षेत्र में है बेहतरीन करियर 

Hospital Management Course in Canada क्या है?

यदि आप Hospital Management Course in Canada से करना चाहते हैं। तो ये आपके लिए एक अच्छा विकल्प है। आप इस कोर्स में मास्टर डिग्री कर सकते हैं। इस कोर्स की अवधि 1 से 2 साल की होती है। ये कोर्स उन छात्रों के लिए है, जो मेडिकल लाइन में अपना करियर बनाना चाहते हैं। 

कनाडा में कुछ यूनिवर्सिटीज ऐसे हैं, जो एमएचए डिग्री (Master of Healthcare Administration) प्रदान करती है। जो health Administration में मस्टर्स डिग्री होती है।

Hospital Management Course करने के लाभ 

कनाडा में Hospital Management कोर्स करने के कई लाभ हैं। जैसे कि वहां व्यापक स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली है। जिससे हजारों युवाओं को रोजगार दी जाती है। कनाडा में हॉस्पिटल मैनेजमेंट कोर्स करने के अन्य कई फायदे हैं, जैसे कि:

  1. कनाडा में इंडस्ट्री लगभग 300 बिलियन की है। जहां प्रइवेर और पब्लिक दोनों स्थानों में हर साल कर्मचारियों की जरूरत होती है। 
  2. कनाडा में हॉस्पिटल मैनेजमेंट कोर्स करने के लिए कई टॉप यूनिवर्सिटीज है, जिनकी रैंकिंग 100 है। 
  3. इस कोर्स के मास्टर्स डिग्री वाले छात्रों के लिए Health care industry 11 मिलियन नौकरी प्रदान करती है। 
  4. एक अनुभवी हॉस्पिटल मैनेजमेंट के छात्र को लगभग 110,000 CAD सैलरी मिल सकती है। 

हॉस्पिटल मैनेजमेंट के लिए टॉप यूनिवर्सिटी 

कनाडा में हॉस्पिटल मैनेजमेंट कोर्स के लिए कई टॉप यूनिवर्सिटीज उपलब्ध हैं। जो टॉप रैंकिंग के हैं, और वहां अध्ययन करने के लिए हजारों-लाखों छात्र सपना देखते हैं। जिनके नाम नीचे दिए गए हैं:

  1. अल्बर्टा विश्वविद्यालय (University of Alberta)
  2. मैकगिल विश्वविद्यालय (McGill University)
  3. ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय (University of British Columbia)
  4. ओटावा विश्वविद्यालय ( University of Ottawa)
  5. टोरोन्टो विश्वविद्यालय (University of Toronto)
  6. Toronto Metropolitan University
  7. York University
  8. University of Guelph
  9. Concordia University
  10. Simon Fraser University

हॉस्पिटल मैनेजमेंट कोर्स लिस्ट 

आपको हॉस्पिटल मैनेजमेंट में कई कोर्स पढ़ने होंगे। जिसके माध्यम से आप उच्त्तम नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। नीचे कुछ कोर्सेज के नाम दिए गए हैं:

  1. Work Internationally
  2. In Demand Courses 
  3. Variety Of Job Roles 
  4. Global Reputation 
  5. Professional Career 
  6. Solid Job Security 
  7. Practical Experience 
  8. Active Job Opportunities 
  9. Build A Better Network
  10. Large Job Opportunities
  11. High Salary Packages
  12. Opportunity To Work In Large Organizations

आवश्यक दस्तावेज

यदि आपको कनाडा यूनिवर्सिटी में हॉस्पिटल मैनेजमेंट कोर्स करना है। तो इसके लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। जैसे कि:

  1. आपको सबसे पहले IELTS या PTE एग्जाम में देना होगा। 
  2. IELTS स्कोर में 100 या 7. 0 और उससे अधिक लाना होगा। 
  3. शैक्षणिक प्रमाण पत्र 
  4. पासपोर्ट 
  5. प्रमाण पत्र 
  6. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ 
  7. LOR 
  8. SOP 
  9. GRE स्कोर 
  10. स्टूडेंट वीजा 

आवेदन प्रक्रिया 

आपको कनाडा की यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए आवेदन करना होगा। जिसका प्रोसेस हमें बारीकी से समझाया है। जैसे कि:

  1. सबसे पहले उस यूनिवर्सिटी का चुनाव करना होगा, जिसमें आप एडमिशन लेना चाहते हैं। 
  2. जिसके बाद उस यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर कोर्स के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। और कोर्स का चुनाव करना होगा। 
  3. आपको यूनिवर्सिटी द्वारा मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स को सबमिट करना होगा। 
  4. IELTS या GRE स्कोर सबमिट करनी होगी। 
  5. फिर आपको फॉर्म सबमिट करना होगा। 
  6. अगर आपका एप्लीकेशन स्वीकार कर लिया जाएगा, तब आपको इंटरव्यू भी देंगे पड़ सकते हैं। 
  7. इंटरव्यू सफल होने के बाद आपको यूनिवर्सिटी से ऑफर लेटर मिल जाएगी। 
  8. यूनिवर्सिटी से ऑफर लेटर मिलने के बाद आपको छात्र वीजा के लिए आवेदन देना होगा। 

नौकरी के विकल्प 

यहां आपको हॉस्पिटल मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद कई नौकरी विकल्प मिलेंगें। जिनमें से कुछ टॉप करियर ऑप्शन लिस्ट नीचे दिए हुए हैं:

  1. चिकित्सा निदेशक (Medical Director)
  2. नर्सिंग (Nursing Home Administrator)
  3. मेडिकल संस्थान की वित्तीय प्रबंधन (Hospital Financial Manager)
  4. क्लीनिकल मैनेजर (Clinical Manager)
  5. क्लीनिकल एडमिनिस्ट्रेटर (Clinical Administrator) 
  6. हेल्थ केयर डायरेक्टर (Healthcare Director)
  7. डाटा एनालिस्ट (Data Analyst)
  8. रिसर्च मैनेजर (Research Manager)
  9. Medical Business Manager 
  10. Medical Coding Specialist
  11. Public Health Administrator 
  12. Medical College Dean 
  13. Department Head 
  14. Healthcare Human Resource

इसे पढ़ें: High Paying Jobs After BA: विदेश में टॉप 5 जॉब लिस्ट

अधिक जानकारी के लिए फॉर्म भरें



    FAQ

    1. क्या कनाडा में हॉस्पिटल मैनेजमेंट कोर्स करने में ज्यादा पैसों की जरूरत है?

    यदि आप कनाडा की यूनिवर्सिटी से हॉस्पिटल मैनेजमेंट कोर्स करना चाहते हैं। तो इसकी फीस आपके यूनिवर्सिटीज पर निर्भर करेगी। हालांकि, आपको इस कोर्स की फीस CAD $11,400 से CAD $67,500 हर साल देनी पड़ सकती है। 

    2. हॉस्पिटल मैनेजमेंट कोर्स की अवधि कितने सालों की होती है?

    हॉस्पिटल मैनेजमेंट कोर्स की अवधि 3 साल की होती है। जिसे बैचलर की डिग्री कहा जाता है। 

    3. हॉस्पिटल मैनेजमेंट कोर्स में क्या-क्या पढ़ाया जाता है?

    1. मेडिकल 
    2. हेल्थकेयर मैनेजमेंट 
    3. हॉस्पिटल मैनेजमेंट
    4. हेल्थ इकोनॉमिक्स
    5. हेल्थ इनफॉरमेंशन टेक्नोलॉजी
    6. अकाउंटिंग