Finance Courses in Canada: कोर्स, सिलेबस, यूनिवर्सिटी और करियर 

Finance-Courses-in-Canada

फाइनेंस कोर्स उन छात्रों के लिए है, जो बैंक में काम करना चाहते हैं। ये कोर्स उन छात्रों के लिए भी उपयोगी है, जो अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। इस कोर्स के लिए युवाओं को मैथ्स में महारत हासिल होना चाहिए। वहीं, बात करें कनाडा में फाइनेंस कोर्स की तो यहां Cheap Universities in Canada उपलब्ध हैं। हालांकि, आप Finance Courses in Canada के अलग-अलग विकल्प का चयन कर सकते हैं। इस कोर्स में आपको एकाउंटिंग इकोनॉमिक्स, फाइनेंसियल मैनेजमेंट की पढ़ाई करनी होगी। 

फाइनेंस कोर्स क्या है?

इस कोर्स में फाइनेंसियल मैनेजमेंट से संबंधित शिक्षा प्राप्त की जाती है। यदि आप इस कोर्स में बैचलर्स डिग्री करते हैं, तो आपको इस कोर्स के लिए  3 साल देना होगा। जिसमें 6 सेमेस्ट की पढ़ाई करनी होगी। फाइनेंस कोर्स में छात्रों को अलग-अलग वित्तीय कला, विज्ञानों और वित्तीय निर्णय का के बारे में जानकारी मिलती है। इसके अलावा, इस कोर्स का उद्देश्य है छात्रों में लीडरशिप क्वालिटी प्रदान करना। यहां फाइनेंस कोर्स में पढ़े जाने वाले विषयों के नाम दिए गए हैं। जैसे कि:

  • वित्तीय लेखा (Financial Accounting)
  • वित्तीय प्रबंधन (Financial Management)
  • वित्तीय बाजार (Financial Markets)
  • वित्तीय निर्णय (Financial Decision Making)
  • अधिग्रहण और मर्जर (Mergers and Acquisitions)

ये कोर्स आपको फाइनेंस सेक्टर में करियर बनाने के लिए तैयार करता है। और इससे कनाडा में सेटल होने की संभावना हो बढ़ाता है। इसके साथ ही आपको यहां Finance Courses in Canada की पूरी जानकारी मिलेगी।

कनाडा में फाइनेंस कोर्स क्यों करें?

फाइनेंस कोर्स वाले छात्रों को कनाडा बेहतरीन करियर प्रदान करता है। क्योंकि यहां फाइनेंस कोर्स करने के बाद बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर में नौकरी के अवसर मिलते हैं। जैसे कि:

  • वित्तीय विश्लेषक (Financial Analyst)
  • निवेश बैंकर (Investment banker)
  • पोर्टफोलियो मैनेजर (Portfolio manager)

कनाडा में आपको वित्त कोर्स की पढ़ाई करने के लिए कम शुल्क वाली यूनिवर्सिटी मिलेगी। जहां अगर आप पढ़ने में अच्छे हैं तो आपको स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाएगी। जिससे आपके पढ़ने का खर्चा काफी कम हो जायेगा। कनाडा में ऐसे छात्रों को नौकरी के भी प्रस्ताव दिए जाते हैं। जिससे वे अपना बेहतर भविष्य बना सकते हैं। 

कनाडा में वित्त कोर्सेज 

छात्रों के लिए 12वीं के बाद कई फाइनेंस कोर्सेज हैं। जिसे प्रोफेशनल कोर्स भी कहा जाता है। वहीं, यदि आप कनाडा में इस कोर्स की तैयारी करना चाहते हैं। तो यहां आपको अलग-अलग ट्यूशन फीस देनी होगी। जैसे कि, CAD 20,000 से लेकर CAD 50,000 से अधिक देने पड़ सकते हैं। नीचे कनाडा में पढ़े जाने वाले कुछ प्रसिद्ध फाइनेंस कोर्स के नाम दिए गए हैं। 

  • BBA in Finance
  • Chartered accountancy
  • Bachelor of Commerce
  • Bachelor of Arts in Economics
  • Cost and Management Accountant

छात्रों के लिए ये बेस्ट फाइनेंस कोर्स है। हालांकि, कनाडा कई यूनिवर्सिटी ऐसी है जहां आप इस कोर्स को ऑनलाइन मध्यान से पढ़ सकते हैं। 

BBA in Finance सिलेबस 

यहां BBA in Finance कोर्स के सेमेस्टर अनुसार सभी सिलेबस की जानकारी मिलेगी। जिसे आपको महत्वपूर्ण विषयों पर अध्ययन करना होगा। जैसे कि:

ऑनलाइन फाइनेंस कोर्स 

यदि आप फाइनेंस कोर्स को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ना चाहते हैं। तो इसके लिए कनाडा की कई यूनिवर्सिटी उपलब्ध है। जिनके नाम नीचे दिए गए हैं। जैसे कि:

वित्त कोर्स के लिए योग्यता 

कनाडा में फाइनेंस कोर्स की पढ़ाई के लिए आपके पास योग्यता होनी चाहिए। जो आपको उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद करेगी। जैसे कि:

  • आपको भाषा परीक्षा देना होगा। जैसे कि IELTS में 6.5 से 7 बैंड और TOEFL में 90 स्कोर लाना होगा। 
  • अगर आपको बैचलर्स इन फाइनेंस कोर्स करना है, तो आपको 12वीं में कॉमर्स स्ट्रीम से पास करना होगा। 
  • आपको Canada Student Visa के लिए आवेदन देना होगा। जिसके बाद ही आपको वहां अध्ययन करने की अनुमति मिलेगी। 
  • आपके पास कनाडा में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए उचित बैंक बैलेंस होना चाहिए। 
  • आपका कोई भी क्रिमिनल रिकॉर्ड न हो, इसका ध्यान रखना होगा। 
  • आपको वित्त सेक्टर में करियर बनाने के लिए मैथ में स्ट्रांग होना पड़ेगा। 

एडमिशन के लिए दस्तावेज 

जब आप कनाडा यूनिवर्सिटी में वित्त कोर्स के लिए दाखिला लेंगे, तब आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। जिसके आधार पर एडमिशन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। ऐसे कि:

  • आपका पासपोर्ट जिसकी मान्यता 6 महीने की है। 
  • बैंक डिटेल्स, जिससे ये जानकारी मिले कि आप कनाडा में पढ़ने के योग्य हैं। 
  • आपको स्वीकृति प्रमाण पत्र दिखाना होगा। 
  • CV या रेज़्यूमे देना होगा, जिससे ये ज्ञात होगा कि अपने कहां तक और किस बोर्ड से पढ़ाई की है। 
  • GPA (Grade Point Average) स्कोर दिखाना होगा। 
  • अंग्रेजी भाषा प्रमाण पत्र जैसे कि, IELTS Band Score और TOEFL बैंड स्कोर।  
  • आपको सिफारिश प्रमाण पत्र भी देने होंगे। 

इन सभी डॉक्युमेंट्स के अलावा भी आपको अन्य दस्तावेज देने पड़ सकते हैं। जिसकी जरूरत आपको आवेदन प्रक्रिया में पड़ेगी। नीचे फाइनेंस सेक्टर में उच्च शिक्षा प्रदान करने वाले यूनिवर्सिटी के नाम दिए गए हैं।  

फाइनेंस कोर्स के लिए टॉप यूनिवर्सिटी 

कनाडा में फाइनेंस की पढ़ाई के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज हैं। जहां आप अध्ययन करके एक बेहतर करियर बना सकते हैं। और उन सभी यूनिवर्सिटी के ट्यूशन फीस की भी जानकारी दी गई है। नीचे दिए गए सूची पर ध्यान दें:

फाइनेंस कोर्स के बाद करियर विकल्प 

आप जब फाइनेंस डिग्री पूरी कर लेंगे, तब आपको करियर बनाने के लिए अच्छे विकल्प मिलेंगे। जैसे कि:

अधिक जानकारी के लिए फॉर्म भरें



    FAQs

    1. कनाडा में फाइनेंस कोर्स के बाद छात्रों के लिए करियर विकल्प कौन से हैं?

    यदि आप कनाडा में फाइनेंस की पढ़ाई करने के करियर बनाना चाहते हैं, तो आपको काफी अच्छे सेक्टर मिल जाएंगे। जैसे कि:
    1. Assistant professor
    2. Professor
    3. Stockbroker
    4. Statistics
    5. Relationship manager

    2. कनाडा में फाइनेंस की पढ़ाई के लिए बेस्ट यूनिवर्सिटी लिस्ट 

    कनाडा में आप कई यूनिवर्सिटी में फाइनेंस की पढ़ाई कर सकते हैं। जहां आपको उच्च शिक्षा प्राप्त होगी। जिसके बाद आपको नौकरी पाने में आसानी होगी। यहां उन यूनिवर्सिटीज के नाम दिए गए हैं। जैसे कि:
    1. Brandon University
    2. Concordia University
    3. Simon Fraser University
    4. University of Guelph
    5. St. Boniface University
    6. University of Regina

    3. कनाडा में फाइनेंस की पढ़ाई क्यों करना चाहिए?

    कनाडा में फाइनेंस की पढ़ाई करना आपके लिए कई मायनो में लाभदायक है। जैसे कि:
    1.  कनाडा यूनिवर्सिटी में आपको टॉप रैंकिंग यूनिवर्सिटी मिलेंगे। 
    2. आपको कनाडा यूनिवर्सिटी में स्कॉलरशिप मिलेगी। 
    3. आप डिग्री पूरी करने के बाद बड़े कंपनी में इंटर्नशिप कर सकते हैं। 
    4.  यूनिवर्सिटी द्वारा आपको उच्त्तम प्लेसमेंट दी जाएगी। 
    5.  आपको कनाडा में अध्ययन करने के बाद नौकरी के अच्छे विकल्प मिलेंगे। 

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *