CA बनने के लिए क्या पढ़ें? ऐसे कई युवा हैं, जो CA जैसे क्षेत्रों में अपना करियर बनाना चाहते हैं जिसमें सबसे ज्यादा पैसा, रुतबा, इज़्ज़त के साथ-साथ अनगिनत अवसर मिलते हैं। हालांकि, आपको ऐसे कई सेक्टर मिलेंगे जहां कुछ ही समय में अधिक कमाई की जा सकती है। Web Designing Course भी ऐसे ही कोर्सेज में शामिल है।
वहीं आप चार्टर्ड अकाउंटेंट कोर्स के विकल्पों का भी चुनाव कर सकते हैं, अगर आप ये सोच रहे हैं, कि CA कैसे बनें? तो हम आपको इस ब्लॉग में इससे जुड़ी सभी जानकारी प्रदान करेंगे।
इसे भी पढ़ें: Best Career Options After 12th: ये है टॉप करियर लिस्ट
चार्टर्ड अकाउंटेंट क्या होता है?
चार्टर्ड अकाउंटेंट पद वित्तीय (financial) क्षेत्र से जुड़ा होता है, जो किसी संगठन के लिए फाइनेंसियल एकाउंटिंग का काम करता है। इसके साथ ही टैक्स मैनेजमेंट में भी ये डिग्री काम आती है।
यह एक ऐसी डिग्री है, जिसे पुरे विश्वभर में मान्यता प्राप्त है। CA ऐसा प्रोफाइल है, जिसकी आवश्यकता हर कंपनी और बिजनेस में होती है। जिनपर कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां होती हैं, जैसे कि:
- मैनेजमेंट एकाउंटिंग (Management Accounting)
- फाइनेंसियल एकाउंटिंग और रिपोर्टिंग (Financial Accounting or Reporting)
- इंश्योरेंस (Insurance)
आपको चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के बाद ये सभी कार्य करने होंगे। जिससे आप एक सफल CA बन सकते हैं। अक्सर विद्यार्थियों के मन में ये सवाल हमेशा रहता है की CA बनने के लिए क्या पढ़ें? तो इसका जवाब भी देख लेते हैं।
CA बनने के लिए क्या पढ़ें? (CA kaise bane)
CA बनने के लिए आपको 10वीं के बाद आगे की पढ़ाई कॉमर्स स्ट्रीम से करनी होगी। जिसके बाद आपको 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम में 50% अंक प्राप्त करने होंगे। अगर आपने 12वीं के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट कोर्स का चुनाव नहीं किया है, तो आप ग्रेजुएशन के दौरान या ग्रेजुएशन के बाद भी CA के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
ग्रेजुएशन के बाद CA के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए
- आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए।
- आपके स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री में कम से कम 50% या उससे अधिक अंक होने चाहिए।
CA की फीस कितनी होती है?
यदि आप CA कोर्स करना चाहते हैं, CA की फीस फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल कोर्स के लिए अलग अलग होती है जो हर पेपर के लिए दी जाती है जैसे कि:
फाउंडेशन कोर्स फीस: ₹1,500/पेपर
इंटरमीडिएट कोर्स फीस: ₹1,500/पेपर
फाइनल कोर्स फीस: ₹1,800/पेपर
लेट फीस के साथ
यदि आप फीस देने में लेट हो जाते हैं, तो आपको लेट फीस देनी पड़ेगी। जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।
फाउंडेशन कोर्स फीस: ₹1,500 +लेट फीस (₹600) = ₹2100/- कुल फीस/पेपर
इंटरमीडिएट कोर्स फीस: ₹1,500+ लेट फीस (₹600) = ₹2100/- कुल फीस/पेपर
फाइनल कोर्स फीस: ₹1,800+ लेट फीस (₹600) = ₹2400/- कुल फीस/पेपर
CA बनने के लिए ध्यान देने योग्य विषय
CA बनने के लिए निम्नलिखित विषयों पर ध्यान देना आवश्यक होता है:
- एकाउंटिंग (Accounting)
- कंपनी लॉ (Company Law)
- बिजनेस (Business)
- टैक्सेशन (Taxation)
- कॉर्पोरेट लॉ (Corporate Law)
इन विषयों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद, आपको कई परीक्षाओं को भी पास करना होगा।
CA कोर्स की अवधि
यदि आप 12वीं के बाद ही चार्टर्ड अकाउंटेंट का कोर्स करते हैं। तो इसमें आपको 5 साल की अवधि लगेगी। वहीं अगर आप ग्रेजुएशन के बाद इस कोर्स का चुनाव करते हैं। तो इस कोर्स में साढ़े चार साल लगेगा।
चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने की प्रक्रिया
चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने की प्रक्रिया में, आपको निम्नलिखित परीक्षाओं का सामना करना होगा:
- सीपीटी (CPT) एग्जाम – इसे 12वीं के बाद पास करना होगा।
- आईपीसीसी (IPCC) एग्जाम – इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा, जो कि सीपीटी पास करने के बाद किया जा सकता है।
- अगर आपने अपने ग्रेजुएशन के दौरान IPCC एग्जाम नहीं दिया है, तो आप अपने ग्रेजुएशन के बाद भी इस परीक्षा की दे सकते हैं।
CA फाउंडेशन कोर्स का महत्व
CA फाउंडेशन कोर्स, जिसे कई बार CA स्टेप 1 के रूप में भी जाना जाता है, वित्त और लेखा-विवरण क्षेत्र में करियर बनाने का पहला कदम होता है। यह कोर्स आपको CA के पास ले जाता है।
इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। यह एग्जाम हर साल मई और नवंबर महीने में आयोजित किया जाता है। इसकी तिथियां आपको समाचार पत्रों या ईमेल द्वारा प्राप्त होती हैं।
CA कोर्स तीन स्तरों में विभाजित है:
फाउंडेशन: यह स्तर 12वीं के बाद आता है। इसमें 4 पेपर होते हैं।
इंटरमीडिएट: यह स्तर फाउंडेशन के बाद आता है। इसमें 6 पेपर होते हैं।
फाइनल: यह स्तर इंटरमीडिएट के बाद आता है। इसमें 8 पेपर होते हैं।
1. CA फाउंडेशन कोर्स
CA फाउंडेशन कोर्स १२ के बाद किया जाता है जो चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की पढ़ाई का प्रारंभिक चरण होता है जिसमे 4 पेपर होते हैं और यह आपके परिक्षण शक्ति को परखता है। इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को फाइनेंसियल calculation, वित्तीय व्यवस्था, बैंकिंग और अन्य विषयों में मजबूत आधार प्रदान करना होता है।
2. CA इंटरमीडिएट कोर्स
CA इंटरमीडिएट कोर्स में 6 पेपर होते हैं, जब आप फाउंडेशन कोर्स क्रैक कर लेते हैं। तब आपको सेकेंड स्टेप की तैयारी करनी होगी। जिसके लिए आपको CA इंटरमीडिएट कोर्स के लिए आवेदन देना होगा। इस कोर्स के लिए आप CA फाउंडेशन या ग्रेजुएशन के बाद भी आवेदन दे सकते हैं।
आपने जिस भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। उस कोर्सेज के बाद आपको CA फाउंडेशन कोर्स करना जरूरी है। लेकिन इसके लिए उम्मीदवारों को अपने ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन में कॉमर्स स्ट्रीम में कम से कम 55% अंक लाना होगा। वहीं अन्य स्ट्रीम से आपको लगभग 60% लाना होगा।
3. CA फाइनल कोर्स
CA फाइनल कोर्स में 8 पेपर होते हैं, जब आप CA इंटरमीडिएट कोर्स को पास कर लेते हैं। तब आपको 6 महीनें का ट्रेनिंग भी लेना होगा। जो आपके अनुभव को और भी ज्यादा विकसित करेगा। आपको अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद CA फाइनल के लिए अप्लाई करना होगा।
जो चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का अंतिम चरण है। जिसे पास करने के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट पद पर अप्पोइंट किया जाएगा।
CA के लिए टॉप विदेश इंस्टिट्यूट
देश और विदेश दोनों जगह CA की पेशकश करने वाले अलग-अलग संस्थान है। जिनके नाम नीचे दिए गए हैं:
- Institute of Chartered Accountants of Australia
- Canadian Institute of Chartered Accountants
- Institute of Chartered Accountants of Ireland
- American Institute of Certified Public Accountants
- Institute of Chartered Accountants of England and Wales
- Institute of Chartered Accountants of Scotland
आप इन इंस्टिट्यूट से उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं
विदेश में CA बनने के लिए महत्वपूर्ण योग्यताएं
जब आप अपने देश में किसी कोर्स की तैयारी करते हैं। तब आपको मेहनत तो करनी ही पड़ती हैं। लेकिन जब आप विदेश में किसी कोर्स के माध्यम से करियर बनाना चाहते हैं। तब आपको अपने क्षमताओं और योग्यताओं को बढ़ाना पड़ेगा।
वहीं, अगर आपने CA प्रोफाइल का चुनाव किया है। तब आपको CA के लिए कुछ योग्यता प्राप्त करनी होगी। जिसमें आप किसी ऐसी एजेंसी की भी मदद ले सकते हैं। जो इस क्षेत्र में आपको माहिर बना सके। जिसका नाम है, ACCA (Association of Chartered Certified Accountants)। ACCA सर्टिफिकेट के जरिए आपको किसी भी देश में CA अभ्यास के लिए अनुमति मिल जाती है।
- आपको ACCA एकाउंटेंट के रूप में 3 योग्यता की जरूरत होगी। जैसे कि:
- परीक्षा (Exam)
- प्रैक्टिकल अनुभव (Practical Experience)
- एथिक मॉड्यूल (Ethical Module)
जिन छात्रों को ACCA सर्टिफिकेट चाहिए। उन्हें टोटल 14 पेपर पास करने पड़ेंगे। योग्यता प्राप्त करने के लिए आपको तीन साल का कार्य अनुभव पूरा करना पड़ेगा।
इसे जरूर पढ़ें: Study In UK Cost: अब UK में उचित शुल्क के साथ पढ़े
अधिक जानकारी के लिए फॉर्म भरें
FAQ
1. 12वीं के बाद CA कोर्स करने में कितना समय लगता है?
जब आप 12वीं के बाद CA कोर्स करते हैं। तब आपको इस कोर्स में 5 साल लगेगा।
वहीं, अगर आप ग्रेजुएशन के बाद CA कोर्स करते हैं। तब आपको साढ़े चार साल का समय लगेगा।
2. क्या विदेशी इंस्टिट्यूट से CA की डिग्री ले सकते हैं?
जी हां, आप विदेशी इंस्टिट्यूट से चार्टर्ड अकाउंटेंट की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।
जिसके लिए आपको विदेश की तो इंस्टिट्यूट से अध्ययन करना होगा। जिनके नाम हैं,
1. कैनेडियन इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स (Canadian Institute of Chartered Accountants)
2. अमेरिकन इंस्टिट्यूट ऑफ़ सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट्स )American Institute of Certified Public Accountants)
आप इन इंस्टिट्यूट के अलावा अन्य इंस्टिट्यूट का चुनाव कर सकते हैं।