Arts Stream Subjects: आर्ट्स स्ट्रीम में कौन-कौन से सब्जेक्ट हैं?

Arts-Stream-Subjects

जिन छात्रों को विदेश में आर्ट्स स्ट्रीम से अपना करियर बनाना है, उनके लिए काफी अच्छा स्कोप है। जिसके लिए उन्हें सबसे पहले उचित शिक्षा प्राप्त करना होगा। इसके साथ ही आपको Self Introduction For Interview के लिए तैयारी करनी होगी। ताकि आप विदेशी यूनिवर्सिटी में एंट्रेंस एग्जाम अच्छे से दे सकें। वहीं, इस ब्लॉग में Arts Stream Subjects के बारे में जानिए। जिसके आधार पर आप अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं। 

ये जाने: PTE Exam Dates: PTE एग्जाम डेट और अन्य जानकारी प्राप्त करें

Arts Stream Subjects कौन-कौन से हैं?

यदि आप आर्ट्स स्ट्रीम में पढ़ाई करना चाहते हैं। तो आपको इसमें मानविकी से लेकर भाषाओं तक के विषय को समझना होगा। नीचे Arts Stream Subjects के नाम दिए गए हैं। 

गृह विज्ञान
फैशन स्टडीज़
म्यूजिक
भूगोल
इतिहास
राजनीति विज्ञान
इन्फार्मेटिक्स प्रैक्टिस
फिजिकल एजुकेशन
कंप्यूटर विज्ञान
एंटरप्रेन्योरशिप
माध्यम पढ़ाई
मनोविज्ञान
अंग्रेज़ी
हिन्दी
संस्कृत
समाज शास्त्र
अर्थशास्त्र

हालांकि, आप इन सब्जेक्ट्स की पढ़ाई करने के बाद रोजगार ढूंढ सकते हैं। क्योंकि आर्ट्स स्ट्रीम में काफी अच्छा स्कोप है। 

आर्ट्स स्ट्रीम क्यों चुने?

Arts सब्जेक्ट जिसे कला के रूप में भी जाना जाता है। जिसमें छात्रों को मानव समाज और दुनिया के बारें में अध्ययन करने का मौका मिलता है। आर्ट्स सब्जेक्ट में काफी अच्छा स्कोप है। जिसमें छात्रों को कई अच्छे नौकरी के विकल्प मिलते हैं। इसके साथ ही आपको नागरिक के कानूनी अधिकारों के बारें में भी समझना होगा। विज्ञान और वाणिज्य के विपरीत (Contrary to Commerce) के अलावा कई विषय उपलब्ध हैं। जिससे बेहतरीन करियर बनाया जा सकता है। 

Arts स्ट्रीम वाले के लिए नौकरी के विकल्प 

आर्ट्स ऐसा विषय है, जिसमें 12वीं के बाद ही करियर के कई विकल्प मिलते हैं। आप चाहे तो, BA इंग्लिश, BA साइकोलॉजी, BA सोशियोलॉजी जैसे विषय में ग्रेजुएशन कर सकते हैं। जबकि आप लॉ के विकल्प का भी चुनाव कर सकते हैं। 

हालांकि, यदि आप LLB लॉ करना चाहते हैं तो आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। यदि आप 12वीं भी पास हैं, तो आपको नौकरी की कई अच्छे विकल्प मिल जाएंगे। नीचे आर्ट्स स्ट्रीम वाले छात्रों के लिए कुछ नौकरी के बेहतरीन विकलप दिए गए हैं। जैसे कि:

1. वकील
2. फैशन डिजाइनर
3. पत्रकार
4. पॉलिसी एनालिस्ट
5. इनफार्मेशन ऑफिसर
6. लेखक
7. रिसर्चर
8. कंटेंट राइटर
9. सोशल मीडिया मैनेजर
10. PR अफसर
11. सोशियोलॉजिस्ट
12. इतिहासकार
13. आर्किविस्ट
14. इवेंट प्लानर
15. ग्राफिक डिजाइनर
16. लेक्चरर
17. साइकोलोजिस्ट
18. म्यूज़ियम क्यूरेटर

आर्ट्स स्ट्रीम वाले के लिए सैलरी 

आर्ट्स स्ट्रीम वाले युवाओं के लिए काफी अच्छा सैलरी पैकेज है। जो उनके करियर में चार चांद लगा सकते हैं। नीचे कुछ नौकरी के नाम और उनके सैलरी दिए गए हैं। जिसका चुनाव आप भी कर सकते हैं। 

नौकरी के विकल्प सालाना सैलरी (INR)
Professor5 लाख 
Filmmaker 5 लाख 
Psychologist4 से 5 लाख 
Social Media Manager3 से 4 लाख 
Content Writer3 से 4 लाख 
Social Worker3 से 4 लाख 
Research Assistant3 से 5 लाख 
Fashion Designer3 लाख 

ये भी जाने: IELTS Course Duration: एग्जाम से जुड़ी जानकारी प्राप्त करें 

अधिक जानकारी के लिए फॉर्म भरें



    FAQ

    1. 11वीं में आर्ट्स के कौन- कौन से विषय होते हैं?

    1. इतिहास
    2. भूगोल
    3. राजनीति विज्ञान 
    4. अंग्रेजी

    अन्य विषय में शामिल हैं:

    1. अर्थशास्त्र
    2. मनोविज्ञान
    3. ललित कला
    4. शारीरिक शिक्षा
    5. गृह विज्ञान

    2. आर्ट्स स्ट्रीम से कौन सी अच्छी नौकरी मिल सकती है?

    आप आर्ट्स स्ट्रीम से ऐसे तो कई अच्छे नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन इसमें कुछ ऐसे भी नौकरी हैं, जिसकी मान्यता बहुत ही ख़ास है। 
    1. वकील
    2. शिक्षक
    3. सरकारी नौकरी