यूक्रेन के टॉप मेडिकल यूनिवर्सिटी, जानिए नाम 

भारतीय छात्रों के बीच मेडिकल की पढ़ाई के लिए यूक्रेन सबसे लोकप्रिय है। यहां भारतीय प्राइवेट यूनिवर्सिटी के मुकाबले मेडिकल की पढ़ाई काफी सस्‍ती है।  इस यूनिवर्सिटी को भारत समेत कई देशों से मान्‍यता भी प्राप्‍त है। यूक्रेन में 18,000 से अधिक छात्र मेडिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। यूक्रेनी शिक्षा और विज्ञान मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 2020 तक यूक्रेन में 18,095 भारतीय छात्र शामिल थें। इस ब्लॉग के जरिए जानते हैं  यूक्रेन के टॉप मेडिकल यूनिवर्सिटी बारे में। 5 Top Notch Self-Study Tips For International Students

ये पढ़े: Tips to Create Best Student Profile to Study Abroad

1. “UAFM कीव मेडिकल यूनिवर्सिटी” 

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त है। जिसे वर्ल्‍ड डायरेक्‍ट्री ऑफ मेडिकल स्‍कूल में भी लिस्‍ट किया गया है। यूनिवर्सिटी में जनरल मेडिसिन, डेंटिस्‍ट्री और फॉर्मेसी के कोर्सेज़ उपलब्‍ध हैं. यहां के स्‍टूडेंट्स प्रैक्टिस के लिए पोलैंड और जर्मनी भी भेजे जाते हैं।

UAFM कीव मेडिकल यूनिवर्सिटी की फीस 
  • टीचिंग फीस – 2,45,000 रुपये
  • हॉस्‍टल फीस – 70,000 रुपये
  • कुल फीस – 3,15,000 रुपये 

2. “बोगोमोलेट्स नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी”

ये कीव शहर में स्थित है। जिसे यूक्रेन की राजधानी कही जाती है। इस यूनिवर्सिटी में 3 डिपार्टमेंट हैं- मेडिकल फैकल्‍टी, स्टोमेटोलॉजी फैकल्‍टी और फार्मेसी फैकल्‍टी है। 

बोगोमोलेट्स नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी की फीस
  • टीचिंग फीस – 3,15,000 रुपये
  • हॉस्‍टल फीस- 70,000 रुपये
  • कुल फीस – 3,85,000 रुपये

3. “खारकीव यूनिवर्सिटी”

इस कॉलेज को अपनी मेडिकल एजुकेशन के लिए जाना जाता है। यहां की पढ़ाई ज्‍यादा प्रैक्टिकल ओरिएंटेड और कम क्‍लासरूम ओरिएंटेड है। इस कॉलेज में थेरेपी डिपार्टमेंट, सर्जरी डिपार्टमेंट, पीडियाट्रिक्‍स डिपार्टमेंट, जनरल प्रैक्टिस और मेडिकल प्रिवेंट‍िव डिर्पाटमेंट उपलब्‍ध हैं।

खारकीव यूनिवर्सिटी की फीस 
  • टीचिंग फीस – 3,36,000 रुपये
  • हॉस्‍टल फीस – 70,000 रुपये
  • कुल फीस – 4,06,000 रुपये 

4. “विन्नित्सा नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी”

ये कॉलेज 9 अंतरराष्ट्रीय, 13 स्‍टेट और 13 विदेशी शैक्षणिक संस्थानों, फार्मेसियों के साथ कोलैबोरेशन में काम करती है। इसमें कुल 38 फैकल्‍टी डिपार्टमेंट्स में से 23 क्‍लीनिकल और 15 थियोरिटीकल हैं। 

विन्नित्सा नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी की फीस 
  • टीचिंग फीस – 3,50,000 रुपये
  • हॉस्‍टल फीस – 70,000 रुपये
  • कुल फीस – 4,20,000 रुपये

5. “ब्लैक सी नेशनल यूनिवर्सिटी”

पेट्रो मोहिला ब्लैक सी नेशनल यूनिवर्सिटी ‘मायकोलाइव ओब्लास्ट’ में स्थित है। यूक्रेन के 200 शिक्षा संस्थानों की लिस्‍ट में पेट्रो यूनिवर्सिटी को 44वें स्थान पर है। 

ब्लैक सी नेशनल यूनिवर्सिटी की फीस 
  • टीचिंग फीस – 2,59,000 रुपये
  • हॉस्‍टल फीस – 70,000 रुपये
  • कुल फीस – 3,29,000 रुपये  

6. “बुकोविनियन स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी”

मैग्ना कार्टा यूनिवर्सिटेटम (बोलोग्ना, इटली), WHO के जनरल रजिस्टर में शामिल है। इस यूनिवर्सिटी में ग्रेड प्रणाली के तहत पढ़ाई करवाई जाती है। 7 फैकल्‍टी में कुल 47 डिपार्टमेंट हैं जिसमें जनरल मेडिकल, बाल रोग, फार्मेसी, स्टोमेटोलॉजी, चिकित्सा मनोविज्ञान, नर्सिंग और फॉर्मास्‍यूटिकल कोर्सेज़ है। 

बुकोविनियन स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी की फीस 
  • टीचिंग फीस – 2,73,000 रुपये
  • हॉस्‍टल फीस – 35,000 रुपये
  • कुल फीस – 3,08,000 रुपये  

जरूर पढ़े: EPIC Ways To Become RICH While STUDYING ABROAD!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *