Makeup Courses in Canada: इन टॉप यूनिवर्सिटी में प्राप्त करें शिक्षा 

Makeup-Courses-in-Canada

छात्र 12वीं के बाद ही विदेश जाने की प्लानिंग कर लेते हैं। क्योंकि वे वहां उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं। लेकिन छात्राओं के मन में ये भी ख्याल रहती है, कि विदेश में पढ़ना महंगा हो सकता है। लेकिन कनाडा उनके इस चिंता को दूर कर देती है। क्योंकि कनाडा यूनिवर्सिटी छात्रों के लिए अलग-अलग बजट प्रस्तुत करती है। वहीं, अगर आप Makeup Courses in Canada से करना चाहते हैं। तो इसमें काफी अच्छा स्कोप है। इसके साथ ही आप कनाडा से Technical Courses भी कर सकते हैं। और अच्छी करियर बना सकते हैं। 

ये भी जानिए: How Can I Get Job In USA: जानकारी के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें 

Makeup Courses in Canada क्या है?

ये एक ऐसा कोर्स है, जिसमें छात्र अपनी स्किल्स का प्रदर्शन करते हैं। मेकउप कोर्स की इन दिनों अब काफी मांग भी बढ़ गई है। इस कोर्स में मेकअप से जुडी अलग-अलग विशेषताओं के बारे में पढ़ना पड़ता है। जिसमें स्किन टोन के अनुसार कौन से प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना है। ये सिखाया जाता है। आप इस कोर्स में डिप्लोमा या स्नातक डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। 

कनाडा में मेकअप कोर्स के लिए टॉप यूनिवर्सिटी 

क्या आप Makeup Courses in Canada से करना चाहते हैं। तो यहां आपको कई बेहतरीन कॉलेज और यूनिवर्सिटीज मिल जाएंगी। नीचे कुछ नाम दिए गए हैं, जो कनाडा की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी है। यहां अध्ययन करने अलग-अलग देशों से छात्र आते हैं। जैसे कि:

यूनिवर्सिटी के नाम सिलेबस 
NSCCDiploma in Cosmetology
Northern Lights CollegeDiploma in Cosmetology
Lakeland College Certificate in Esthetician
LaSalle College MontréalDiploma of College Studies- Aesthetics
College of the RockiesFoundation in Hair Stylist
Humber Institute of Technology & Advanced LearningDiploma in Cosmetic Management

ये यूनिवर्सिटी मेकअप कोर्स के बेस्ट है। जहां आप दाखिला ले सकते हैं। और खासकर महिलाओं के लिए ये सबसे अच्छा विकल्प है।  

मेकअप कोर्स लिस्ट 

Makeup Courses in Canada की पढ़ाई के लिए अध्ययन करना होगा। जिसमें आपको अलग-अलग कोर्स की शिक्षा हासिल करनी होगी। हालांकि, आप मेकअप में भी किसी एक क्षेत्र का चुनाव कर सकते हैं। जिसमें आपकी अधिक रुचि है। जैसे कि:

  • स्किन टोन को समझना 
  • स्किन टोन पर उचित फाउंडेशन उपयोग करना 
  • शारीरिक कला में कला स्नातक
  • Eyebrows को सही आकार देना 
  • Improvisation and sculpture
  • Care of skin 
  • Customer Management
  • Airbrush technique
  • Makeup Techniques and Consultation
  • Style
  • Bleaching
  • Waxing
  • Threading
  • mask

मेकअप कोर्स के लिए योग्यता 

Makeup Courses in Canada से करने के लिए कुछ योग्यता पूरी करनी होगी। जिसके बाद आपको कनाडा में प्रवेश मिलेगी। नीचे सभी योग्यताओं के बारे में जानकारी दी गई है। जैसे कि:

  • आपको 12वीं पास करनी होगी। 
  • 12वीं में आपको किसी भी स्ट्रीम से कम से कम 50% लगाना होगा। 
  • जिसके बाद आपको कनाडा यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए IELTS,TOEFL या PTE के एग्जाम को क्लियर करना होगा। 
  • SOP 
  • छात्र वीजा 
  • पासपोर्ट 
  • बैंक स्टेटमेंट 

दस्तावेज तैयार रखें 

जब आप कनाडा में एडमिशन लेने के लिए आवेदन करते हैं। तो आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। जिसे वक़्त पर आपको सबमिट करना होगा। नीचे कुछ डाक्यूमेंट्स के नाम दिए गए हैं, जिसे आपको तैयार रखना होगा। 

  • पासपोर्ट की फोटोकॉपी 
  • छात्र वीजा 
  • पासपोर्ट साइज अपनी फोटो 
  • बैंक स्टेटमेंट, जिससे यह पता लग सके की आप यूनिवर्सिटी की फीस देने में सक्षम हैं। 
  • SOP 
  • IELTS,TOEFL या PTE के स्कोर 

अनुभव प्राप्त करें 

यूनिवर्सिटी में मेकअप की पढ़ाई के दौरान अनुभव भी प्राप्त करनी होगी। जिसके लिए आप किसी ब्यूटी पार्लर में काम कर सकती है। जहां आपको बेसिक चीज़ें सिखाई जाएगी। और बारीकी से आप अपने कामों को सिख पाएंगे। जिसके बाद आप अपना बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। और कनाडा में मेकउप आर्टिस्ट की काफी मांग है। जहां आप काफी अच्छा करियर बना सकते हैं।

इसे जानिए:  America Job Vacancy For Indian: इन नौकरियों में करें जल्दी अप्लाई

अधिक जानकारी के लिए फॉर्म भरें



    FAQ

    1. मेकअप सिखने के लिए सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

    यदि आप मेकअप सीखना चाहते हैं, तो आप शारीरिक कला में कला स्नातक कोर्स कर सकते हैं। 

    2. मेकअप कोर्स कितने सालों का होता है?

    इस कोर्स की अवधि आपके कोर्स पर निर्भर करता है। जिसमें 6 महीने से लेकर 1 साल तक लग सकता है। 

    3. फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट कैसा कोर्स है?

    ये कोर्स युवाओं के लिए काफी बेहतरीन है। जिसमें आजकल काफी मांग बढ़ गई है।