Arts Courses List : Arts कोर्सेज लिस्ट, अवधि, फीस, यूनिवर्सिटी 

यदि आप करियर बनाने के लिए ऐसे कोर्स की पढ़ाई करना चाहते हैं। जसमें आगे चलकर आपको अच्छी सैलरी  भी मिले, तो आप आर्ट्स कोर्स का चुनाव कर सकते हैं। क्योंकि विदेश में भी आर्ट्स कोर्स से कई अच्छे स्कोप हैं। जैसे कि, हमने आपको Arts Subject Government Jobs List के बारे में बताया है। उसी तरह इस ब्लॉग में Arts Courses List के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। इसके साथ ही आपको कोर्स की अवधि, कोर्स की फीस और टॉप विदेशी यूनिवर्सिटी की जानकारी मिलेगी। 

ये पढ़ें: Cheap Universities in Canada: कनाडा की कम फीस वाली यूनिवर्सिटी

Arts Courses List कौन-कौन सी है?

यहां आपके लिए प्रमुख Arts Courses List बनाई गई है, जिसमें आप अपने रुचि के आधार पर चयन कर सकते हैं। जैसे कि:

आर्ट्स कोर्स की अवधि 

यदि आप आर्ट्स कोर्स से अपनी शिक्षा पूरी करना चाहते हैं, तो यहां आपके लिए कोर्स और अवधि की पूरी जानकारी दी गई है। जैसे कि:

क्र.सं.कोर्सेज के नाम कोर्स की अवधि 
ललित कला स्नातक (Bachelor of Fine Arts)4 साल 
दृश्य कला (Visual Arts)2 साल 
मूर्ति (Sculpture)2 साल 
फैशन डिजाइन (Fashion Design)1 से 4 साल 
एनिमेशन (Animation)6 महीने से 4 साल 
संचार की रचना (Communication Design)3 साल 
एप्लाइड आर्ट्स (Applied arts)3 साल 
फोटोग्राफी (Photography)3 साल 
ग्राफ़िक डिज़ाइन (Graphic Design)1 साल 
कला प्रदर्शन (Performing Arts)1 से 3 साल 
चित्रकारी (Painting)यदि ऑफलाइन कोर्स करते हैं, तो 3 महीने से एक साल की अवधि लगेगी। 
कला इतिहास (Art history)2 साल 
साहित्य (Literature)3 साल 

आर्ट्स कोर्स के लिए टॉप 5 विदेशी यूनिवर्सिटीज और फीस 

यहां आर्ट्स स्ट्रीम वाले छात्रों के लिए विदेश की 5 टॉप यूनिवर्सिटी के नाम दिए गए हैं। जहां उच्च शिक्षा के साथ आपके कार्य क्षमता को बढ़ाने में मदद करेगी। नीचे उन यूनिवर्सिटी के और फीस की जानकारी विस्तार से दी गई है। जैसे कि: 

विदेशी यूनिवर्सिटी के लिए योग्यता 

विदेशी यूनिवर्सिटी में अध्ययन के लिए कुछ योग्यताओं की जरूरत होती है। जिसके आकलन के बाद ही आपको विदेशी यूनिवर्सिटी में दाखिला मिल सकती है। नीचे कुछ योग्यताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। जैसे कि:

  • सबसे पहले आपको विदेशी यूनिवर्सिटी में शिक्षा प्राप्त करने के लिए कुछ परीक्षाओं को पास करना होगा। जैसे कि, IELTS या PTE एग्जाम। इस परीक्षा में आपके अंग्रेजी भाषा बोलने, पढ़ने, लिखने और सुनने की क्षमता को मापा जाएगा। इस परीक्षाओं में प्राप्त अंक के आधार पर ही आपको विदेशी यूनिवर्सिटी में दाखिला मिलेगी। 
  • विदेश में पढ़ने के लिए आपको 10वीं और 12वीं में अच्छे मार्क्स लाने होंगे। 
  • विदेश में पढ़ने, रहने, खाने और अन्य खर्चों को उठाने के लिए पर्याप्त धन होना चाहिए। 

आर्ट्स कोर्स से मिलने वाली नौकरियां 

यदि आप आर्ट्स कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको इस क्षेत्र में बेहतरीन नौकरी के विकल्प मिलेंगे। जहां आप अच्छी करियर बना सकते हैं। नीचे आर्ट्स स्ट्रीम के बाद मिलने वाली कुछ नौकरी के लिस्ट दी गई है। जिसमें आप अप्लाई कर सकते हैं। 

  • Advocate (वकील)
  • Teacher (शिक्षक)
  • Reporter (पत्रकार)
  • Foreign language expert
  • Fashion या textile designer
  • Hotel management (होटल मैनेजमेंट)
  • Graphic designer (ग्राफिक डिजाइनर )
  • Government job (सरकारी नौकरी की तैयारी)

ये भी पढ़ें: Diploma in Architecture: डिप्लोमा में आर्किटेक्चर कोर्स, अवधि, फीस

अधिक जानकारी के लिए फॉर्म भरें



    FAQ

    1. कौन सा आर्ट्स कोर्स सबसे अच्छा है?

    आपको यहां आर्ट्स में टॉप 4 कोर्स मिलेंगे, जिसकी मार्किट में सबसे अधिक मांग है। जैसे कि:
    1.  बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स
    2. बैचलर ऑफ डिजाइन
    3. बैचलर ऑफ मास मीडिया 
    4. बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट

    2. Arts कोर्स कितने सालों का होता है?

    आर्ट्स कोर्स कुल 3 से 4 साल का होता है। 

    3. आर्ट्स कोर्स की पढ़ाई के बाद किस-किस क्षेत्र में काम कर सकते हैं?

    आप आर्ट्स स्ट्रीम से पढ़ाई करने के बाद कई क्षेत्र में जा सकते हैं। जैसे कि, मीडिया, डिजाइनिंग, टीचिंग और ग्राफिक्‍स फील्‍ड। ये सबसे लोकप्रिय क्षेत्र हैं, जिसमें छात्र अध्ययन करना चाहते हैं। 

    4. आर्ट्स में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

    यहां आप आर्ट्स सब्जेक्ट में कुल 5 विषय की पढ़ाई कर सकते हैं। जिसमें मुख्य विषय हैं,  हिंदी, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, इतिहास, भूगोल।