अब्रॉड भेजने वाली एजेंसी के नाम, देखें लिस्ट 

अब्रॉड जाना हर कोई चाहता है। बस अब्रॉड जाने के लिए आपके पास स्टिक दस्तावेज होना चाहिए। अगर आपके पास सभी दस्तावेज उपलब्ध हैं तो आप आसानी से अब्रॉड की यात्रा कर सकते हैं। लेकिन अगर आपको ये समझ नहीं आ रहा है कि आप किस अब्रॉड भेजने वाली एजेंसी से संपर्क करे तो इस ब्लॉग में हम आपकी मदद करेंगे और अब्रॉड भेजने वाली एजेंसी के नाम बताएंगे। Top Courses After 12th for Job Opportunities Abroad

ये पढ़े: How To Stay Focused While Studying Abroad

अब्रॉड जाने के लिए क्या है जरुरी

अब्रॉड जाने के लिए सबसे पहले आपको पता होना चाहिए कि किसी भी देश में जानें की क्‍या प्रक्रिया होती है। साथ ही उसमें कितना खर्चा आएगा। क्‍योंकि अगर आपको इन सब बातों की जानकारी नहीं है तो आप किसी दलाल के जाल में आसानी से फंस सकते हो। 

कैसे करें एजेंसी की पुष्टि

हम आपको कुछ विेदेश भेजने वाली एजेंसी के नाम बताएंगे। जहां से आप फोन या मेल के जरिए जानकारी जुटा सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि आप एजेंसी के दफ्तर भी जा कर ये देख सकते हैं कि कहीं वो फर्जी तो नहीं हैं। वहां जाकर आप उनसे वो सब सवाल पूछ सकते है जो आपके मन में है। जिसके बाद आपको विेदेश कैसे भेजा जाएगा इससे जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी। 

कैसे करें देश का चुनाव 

जब आप किसी देश में पढ़ाई या जॉब करने जाना चाहते है, तो उसी देश को चुने जहां आपको जॉब और कॉलेज आसानी से मिल जाए। साथ ही वहां जाए जहां पहले से ही भारतियों की संख्या ज्यादा है। आपको बता दें कि सबसे ज्‍यादा भारतीय कुवैत, अमेरिका, कैनेडा, इंग्‍लैंड, रूस, सऊदी अरब, मलेशिया में रहते हैं। हम आपको ऐसा इसलिए बोल रहें हैं क्योंकि वहां आपको ज्‍यादा असुविधा नहीं होगी। किसी भी तरह कि मुसीबत आने पर भारतीय आपकी मदद कर सकते हैं। 

एजेंसी के नाम 

1. 3A एचआर कंसल्टिंग 

2.  किंग इंटरनेशनल प्लेसमेंट एंड एजुकेशनल सर्विसेज 

3. मेडिडेन्ट जॉब, चेन्नई 

4. शक्ति जॉब प्लेसमेंट, राजकोट 

5. एससीएस यूनिवर्सल, ग़ज़िआबाद 

जरूर पढ़े: How to get fascinating marks while studying abroad?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *