पढ़ाई करना शायद ही किसी को पसंद हो इसलिए बड़े से लेकर बच्चे तक इससे भागते हैं

पर क्या आप जानते हैं कि यही पढाई हो सकती है 10x ज़्यादा मजेदार

जानना चाहते हैं कैसे? तो आइए जानते हैं

पढाई अपने पसंदीदा विषय से शुरू करें व धीरे-धीरे इसे और रोमांचक बनाते जाएं

पढ़ाई करने के लिए सोशल मीडिया आदि की मदद लें

म्यूजिक की धुन पर पढाई करें

पढाई को छोटे-छोटे टास्क में विभाजित कर पढ़ें

बीच-बीच में ब्रेक लेते रहें व शरीर को थोड़ा वॉक कराएं

खुद को पॉजिटिव अफर्मेशन से पढ़ने के लिए प्रेरित करें

डिस्ट्रैक्शन को दूर करें व पढ़ने के लिए सही वातावरण चुनें

पढ़ने के लिए आकर्षक स्टेशनरी का इस्तेमाल करें व पढ़ते वक्त कुछ मीठा खाएं

सुबह जल्दी पढाई शुरू करें (अँधेरे में नहीं बल्कि सूर्योदय को देखकर)

पढाई को रूटीन छोटा व आसान रखें इसे पेचीदा ना बनाएं

जरुरत पड़ने पर पढाई में मदद जरूर मांगे