बैंकिंग के क्षेत्र में काम करने के फायदों से तो आप सब वाकिफ होंगे पर आज इन पर विस्तार से निग़ाह डालते हैं

जी हाँ, पहला ख्याल तो अनगिनत छुट्टियों का ही आता है जो आजकल कंपनी कम ही देती हैं

पर किस्मत से सेक्युलर भारत में आये-दिन कोई न कोई त्यौहार पड़ ही जाता है

और बैंकिंग जॉब वाले इसका फायदा उठा सकते हैं

और इसके साथ ही यहाँ सैलरी भी अच्छी मिल जाती है

और मंदी हो या लॉकडाउन इस क्षेत्र को किसी से प्रभाव नहीं

क्योंकि इसी पर भारत की अर्थव्यवस्था टिकी है

और दूसरी ओर, ये एक सिक्योर जॉब है

यहाँ प्रमोशन आदि में भी कोई कंजूसी नहीं होती

इसके साथ ही ये एक रूटीन जॉब है

जिससे आप अपने जीवन में अनुशासन ला सकते हैं

व अपना वर्क-लाइफ का तालमेल ठीक बैठा सकते हैं