क्या आप जानते हैं एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हर साल 3 लाख छात्र MBA करते हैं व केवल 10% को ही नौकरी मिल पाती है?

इससे ये तो तय है कि हर MBA डिग्रीधारक को नौकरी नहीं मिलती

हालाँकि नौकरी व सफलता का एक-दूसरे से दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं हैं

पर ये भी सच है कि सफल होने के लिए किसी डिग्री की जरूरत नहीं

कई ऐसे बड़े बिज़नेसमैन हैं जिन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ दी या की ही नहीं

पर यहाँ इसका मतलब ये नहीं कि हम आपको पढाई छोड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं

हमारा उद्देश्य आपको ये बताना है कि आपकी सफलता एक डिग्री पर निर्भर नहीं करती

पर MBA करते वक़्त ध्यान रखें कि आप किसी अच्छे संस्थान से ही MBA करें

अन्यथा आप भी मात्र भीड़ का हिस्सा बन कर रह जायेंगे

और अपनी स्किल बढ़ाने पर ध्यान दें जिससे आप खुद को भीड़ से आगे ला पाएं

आखिर में सबसे बड़ी बात, कोई भी डिग्री अच्छी प्लेसमेंट की गारंटी नहीं लेती

और कई छात्र इस झांसे में आकर बड़े-बड़े लोन लेकर अपनी पढाई करते हैं व पछताते हैं

इसलिए लोन आदि लेने से पहले अच्छे से सोच-विचार लें