क्या आप सोच रहे हैं कि BBA करने से मिलेगी अच्छी जॉब?तो पहले ये जरूर जान लें, इससे आपके सारे भ्रम दूर हो जाएंगे

देखिए BBA बिज़नेस जगत के बारे में पढ़ने-जानने के लिए अच्छी डिग्री है

पर आप अगर ये सोचें की मात्र इस डिग्री को करने से आपको एक अच्छी जॉब मिल जाएगी

तो यही आपका सबसे बड़ा भ्रम है जिसे आपको खत्म करने की जरूरत है

क्योंकि कोई भी बड़ी-से-बड़ी डिग्री ये गारंटी नहीं देती की वो आपको जॉब दिला देगी

प्लेसमेंट भी आपके इंटरव्यू व प्रैक्टिकल स्किल पर ही निर्भर करता है

इसके साथ ही आप MBA व कुछ इंटर्नशिप अपनी पढ़ाई के साथ करें

इससे आपको किताबी ज्ञान के साथ-साथ प्रैक्टिकल ज्ञान भी मिलेगा

केवल तभी आपको एक अच्छी नौकरी मिल सकती है