क्या आप जानते हैं कि इंजीनियरिंग का विश्व में सबसे ज्यादा drop out रेट है?

इसमें भी सर्वाधिक drop out की जाने वाली डिग्री Computer Science की है

तो आइए जानते हैं इसके पीछे का कारण

इसका मुख्य कारण है बेरोजगारी की समस्या

निति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 48% इंजीनियरिंग छात्र बेरोजगार रह जाते हैं

जिसका मुख्य कारण है outdated syllabus

जी हाँ, जो किताबी ज्ञान अक्सर कॉलेज में पढ़ाया जाता है वह अच्छी नौकरी में काम नहीं आता

इसलिए जरूरी है प्रैक्टिकल स्किल पर ध्यान देना

इंजीनियरिंग का बहुत बड़ा स्कोप है पर सोच-समझकर अपनी पसंद की B.Tech करें

जिससे आपका उसमें मन लगा रहे और आप सीखने के हमेशा इच्छुक रहें

दूसरा मुख्य कारण है B.Tech किसी जाने-माने संस्थान से ना करना

इसलिए किसी क्वालिटी इंस्टिट्यूट से ही इंजीनियरिंग जैसा प्रोफेशनल कोर्स करें