अगर आप भी इंजीनियरिंग करने के इच्छुक हैं पर समझ नहीं पा रहे कि कौन-सी इंजीनियरिंग बनाएगी धनवान?

तो आज आपको आपके सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे तो आइए शुरू करते हैं

देखिए डिग्री तो बहुत सी हैं जो अच्छी मानी जाती हैं और इंजीनियरिंग उनमें से एक हैं

पर वो हों भले कितनी अच्छी ही पर कोई भी डिग्री आपको धनवान बनाने का जिम्मा नहीं उठाती

ये उपज तो मानव की खुद की है और इसे पूरा भी खुद मानव को ही करना होगा

इसलिए पढाई व किताबी ज्ञान के साथ-साथ आपको प्रैक्टिकल स्किल पर भी उतना ही ध्यान देना होगा

जिससे आप धनवान बनने की रणनीति खोज पाएं जैसे बिज़नेस आदि

पर बात रही इंजीनियरिंग की पढाई की तो आजकल टेक्नोलॉजी वाले कोर्सेज की अधिक डिमांड है

जैसे, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, डाटा  इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, एयरोस्पेस इंजीनियरिंग आदि

और इनकी शुरूआती तनख्वाह भी काफी आकर्षक होती है

जैसे एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सालाना सैलरी 4 से 15  लाख तक के बीच हो सकती है

वहीँ एक कंप्यूटर साइंटिस्ट की सालाना सैलरी सालाना 8 से 55 लाख तक सकती है