जैसे सोशल मीडिया पर हर किसी का इन्फ्लुएंसर बनना बड़ा ट्रेंड में है

ठीक उसी तरह पढ़ाई में इंजीनियरिंग व MBA करना बड़ा ट्रेंडिंग है

ख़ैर MBA की बात तो हम अधिकतर करते हैं

इसलिए आज बात कर लेते हैं कि किस इंजीनियरिंग में है सर्वाधिक पैसा

तो आइए जानते हैं Top High-Paying Engineering Jobs के बारे में

पर सबसे पहले ये जान लेना जरूरी है कि कुछ इंजीनियरिंग जॉब में एक्सपीरियंस के साथ सैलरी बढ़ती है

पर वहीं कुछ इंजीनियरिंग जॉब शुरुआत से ही अच्छा पैकेज देती हैं

जैसे सिविल इंजीनियरिंग एक स्लो ग्रोथ वाली जॉब है

क्योंकि हर कोई अपना मकान या बिल्डिंग किसी एक्सपेरिएंस इंजीनियर से ही बनवाना चाहता है

पर वहीँ सॉफ्टवेयर व टेक्निकल इंजीनियर शुरू से ही अच्छा पैसा कमाते हैं

हालाँकि सरकारी नौकरी भी ट्रेडिशनल इंजीनियरिंग में ही मिलती है जैसे सिविल इंजीनियरिंग

पर प्राइवेट कंपनियां अक्सर टेक्नोलॉजिकल इंजीनियरिंग में अच्छा पैकेज देती हैं

देखते हैं औसत सालाना आय के आँकड़े क्या कहते हैं

पेट्रोलियम इंजीनियर - 4-84 लाख न्यूक्लीयर इंजीनियर - 5-90 लाख एयरोस्पेस इंजीनियर - 22-67 लाख AI व ML इंजीनियर - 21-45 लाख रोबोटिक्स/सॉफ्टवेयर इंजीनियर - 24-55 लाख डाटा/कंप्यूटर इंजीनियर - 8-33 लाख