इंजीनियरिंग डिग्री से बादशाह? जी हाँ, इंजीनियरिंग के बादशाह, असली सल्तनत के नहीं

बता दें, भारत विश्व का सबसे बड़ा गणतंत्र है तो असली सुल्तान बनना  शायद मुमकिन नहीं है

पर इंजीनियर बनने के लिए जान लेते हैं कि कौन-सी इंजीनियरिंग डिग्री है बेस्ट?

कंप्यूटर साइंस व सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग

ये अभी इंजीनियरिंग के मार्किट में नए-नए हैं इसलिए इनकी डिमांड व सैलरी दोनों की ज़्यादा है

केमिकल व मैकेनिकल इंजीनियरिंग

हमारी दिनचर्या में इन इंडस्ट्री का बड़ा योगदान होने के कारण 2030 तक इनकी 9% तक बढ़ने की आशंका है

आईटी व इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग

एक और बहुचर्चित इंजीनियरिंग की ब्रांच जो हमेशा खूब डिमांड में रहती है

सिविल इंजीनियरिंग

ये इंजीनियरिंग की सबसे ज्यादा विकसित व पुरानी शाखा है व इसकी डिमांड भी कम होती नहीं दिखती

एरोस्पेस व एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग

ये वाकई का रॉकेट साइंस, वायु सेना को मजबूत व अंतरिक्ष को खगोलने के लिए खूब डिमांड में है