रिजेक्शन भला किसे अच्छा लगता है? चाहे वो जॉब में हो या प्यार में

अब प्यार-व्यार का तो पता नहीं पर जॉब रिजेक्शन से सामना करना आसान है

क्या आप जानना चाहते हैं कैसे? तो आइए जानते हैं

इंटरव्यू में रिजेक्ट होने के उपरान्त पहले तो ये समझें कि कोई अच्छा अवसर आपके लिए इंतजार कर रहा है

और फिर पॉजिटिव होकर एक फीडबैक मांगे व थैंक यू बोलें

अपने फीडबैक को देखें, समझें व उसे सुधारने का प्रयास करें

अब अपनी स्किल्स को और अधिक मजबूत करें

व जॉब्स के लिए इंटरव्यू देते रहें

एक रिजेक्शन को इतना निजी तौर पर ना लें कि आप बाकि के अवसर आने पर उनमे खराब प्रदर्शन करें

ध्यान दें, परिवर्तन सृष्टि का नियम है

तो समय के साथ उस रिजेक्शन से हटकर अपने भविष्य पर ध्यान दें