वैसे तो 12वीं के बाद पढ़ाई जारी रखना ही एक अच्छा निर्णय होता है

पर अगर आप किसी आर्थिक समस्या से गुजर रहे हैं तो इस निर्णय में बदलाव आना निश्चित है

पर फिर भी 12वीं के बाद पढाई छोड़ किसी फुल-टाइम जॉब के लिए जाना करियर के साथ खिलवाड़ करना ही है

इसलिए जब तक जरुरी ना हो तब तक ऐसा निर्णय ना लें

और जरुरत पड़ने पर नौकरी करें किन्तु पढ़ाई ना छोड़े

आप ऐसे वक्त पर डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम, ऑनलाइन पढ़ाई या ऑनलाइन जॉब के अवसर खोजें

इससे आप दोनों चीजों पर ध्यान दे सकेंगे

हो सके तो अपनी ग्रेजुएशन अवश्य पूरी करें

क्योंकि आज के दौर में सिर्फ 12वीं की शिक्षा कुछ मायने नहीं रखती

और साथ ही केवल 12वीं होने के कारण आपको आगे चल बेहतर जॉब खोजने में दिक़्क़तों का सामना करना पड़ेगा