अगर आप भी सोच रहे हैं कि क्या B.Tech के बाद सैलरी अच्छी होगी या नहीं

तो आज हम आपके सारे कंफ्यूजन दूर कर देंगे तो आइए शुरू करते हैं

देखिए पहले तो B.Tech के बाद जॉब भी मिलेगी या नहीं ये बड़ा सवाल है

क्योंकि नीति आयोग की रिपोर्ट्स के अनुसार, 48% इंजीनियरिंग छात्र बेरोज़गारी का सामना करते हैं

और यकीनन आप उनमें से एक नहीं बनना चाहेंगे इसलिए भीड़ से अलग कुछ करना होगा

यानि घंटों स्क्रॉलिंग छोड़कर अपनी इंजीनियरिंग स्किल्स को बढ़ाएं

क्योंकि ये सरकार भी मानती है कि इंजीनियरिंग विद्यालयों का सिलेबस पिछड़ा हुआ है

इससे मॉडर्न जॉब को करने में काफी दिक्कत आती है

और आपकी इंजीनियरिंग किस क्षेत्र में है ये भी काफी मायने रखता है

अगर वो टेक्नोलॉजिकल क्षेत्र में हैं तो बल्ले-बल्ले

अगर नहीं भी हैं तो जॉब्स बहुत है आपको सही कंपनी की तलाश करनी है

व उसके लिए अपने स्किल्स को मजबूत कर लें यानि रिजेक्शन का NO CHANCE!

और आपकी सैलरी आराम से सालाना 5-25 लाख होगी