अगर आप भी MTech करने का सोच रहे हैं तो पहले जान लें salary व scope

बिना ये जाने कोई भी course करना आपके पैसे व समय से खिलवाड़ कर सकता है

तो आइए शुरू करते हैं

देखिए, MTech में करियर बनाना उन छात्रों के लिए बेहतर है

जिन्हें इंजीनियरिंग में professional बनना है

जैसे प्रोफेसर या सीनियर engineer पद पर नौकरी पाना

वहीँ अगर आप सिर्फ इंजीनियर बनना चाहते हैं तो BTech perfect है

हालाँकि बात की जाए MTech के स्कोप की तो वो काफी अच्छा है

पर नौकरी के हिसाब से Btech के बाद MBA ज्यादा मददगार साबित होती है

वहीँ बात औसतन salary की करी जाए तो ये सालाना 23 लाख या उससे अधिक हो सकती है