क्या आप जानते हैं कि बराक ओबामा से लेकर महात्मा गाँधी सबने ही वकालत की पढ़ाई की है?

और वकीलों की जरूरत केवल कोर्ट में ही नहीं बल्कि हर बिज़नेस में भी पड़ती है

इसलिए वकालत में करियर रहता है सदाबहार

पर हाँ, इसके लिए अच्छा खासा ज्ञान व वाक्पटुता होनी चाहिए

अगर आप में वो है तब तो आपका करियर वकालत में अच्छा हो सकता है

अन्यथा ये एक टाइम-पास से ज्यादा कुछ नहीं

और बात रही सैलरी की तो वो आपके पद पर निर्भर करती है

फिर भी LLB करने के बाद औसतन सालाना सैलरी 2 लाख से 10 तक के बीच हो सकती है

याद रखें, इस क्षेत्र में सैलरी समय व एक्सपीरियंस के साथ बढ़ती है