MBBS एक UG डिग्री है जिसका फुल फॉर्म है बैचलर ऑफ़ मेडिसिन, बैचलर ऑफ़ सर्जरी

MBBS डॉक्टरी की एक प्रोफेशनल डिग्री है जो 5 साल की होती है

इसमें मेडिकल से सम्बंधित 19 विषयों के अध्य्यन के साथ आखिर में एक 6 माह की इंटर्नशिप भी होती है

MBBS करने के लिए छात्रों को NEET प्रवेश परीक्षा देनी पड़ती है

NEET प्रवेश परीक्षा देने के लिए 10+2 PCB से न्यूनतम 50% अंक मान्यता प्राप्त बोर्ड से होने चाहिए

MBBS आपको मेडिकल में करियर बनाने के सुनहरे अवसर देता है

बात रही स्कोप की तो मेडिकल व हेल्थ केयर वो क्षेत्र हैं जिनकी पूरे विश्व में हर वक्त जरुरत है

कोरोना जैसी भयंकर महामारी में भी यही सेक्टर चल रहे थे

यहाँ सैलरी भी अच्छी मिल जाती है व छात्र डॉक्टर, सर्जन, साइंटिस्ट, रिसर्चर से लेकर प्रोफ़ेसर आदि तक बन सकते हैं

वहीँ एक MBBS डॉक्टर की एवरेज सैलरी सालाना 6 से 15 लाख के बीच हो सकती है