IIT या भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान का नाम तो आपने बहुत सुना होगा पर ये क्या है व इसमें एडमिशन कैसे लेते है ये आपको नहीं पता होगा

तो आइए जानते हैं इसके बारे में

IIT जिसे Indian Institute of Technology के नाम से भी जाना जाता है

यहाँ UG, PG व Ph.D जैसे प्रोग्राम साइंस, टेक्नोलॉजी व इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कराए जाते हैं

भारत में कुल 23 IIT संस्थान हैं जो 250 से भी अधिक विषयों में बी.टेक कराते हैं

बता दें कि IIT के प्लसमेंट्स अधिकतर नामी-ग्रामी विदेशी कंपनियों में होते हैं व सैलरी पैकेज सालाना 30-लाख से 1 करोड़ तक हो सकते हैं

पर इसमें योग्यता का बड़ा योगदान है 

क्योंकि यहाँ भी कुछ छात्र काफ़ी तेजस्वी, वहीँ कुछ ठीक से बोलने में भी शर्माते हैं

IIT में एडमिशन लेने के लिए आपके 12वीं PCM से न्यूनतम 75% अंक तो होने ही चाहिए

आपको JEE MAINS व JEE ADVANCED में अच्छी AIR यानी ALL INDIA RANK लानी होगी

अच्छी रैंक होने पर ही आप पसंदीदा IIT ब्रांच चुन सकते हैं अन्यथा आपकी रैंक के हिसाब से आपको कोई भी IIT ब्रांच मिल सकती है

अगर आपको आर्किटेक्चर पढ़ना है तो आपको इसके साथ एक और AAT (Architecture Aptitude Test) देना होगा

अच्छी AIR स्कोर करने के बाद आपको सीट अलॉट होंगी व आप अपना सफ़र एक IITan के रूप में करने के लिए तैयार हैं