आपने सोशल मीडिया पर Btech चाय वाली, चायGPT व Audi चाय वाला जैसे नाम तो बहुत सुने होंगे

पर आज बात कर लेते हैं कि ये BTech क्या है और इसे कौन कर सकता है, आइए शुरू करें

देखिए, BTech एक टेक्नोलॉजी की बैचलर डिग्री है

इसे कोई भी 12th के बाद JEE क्रैक करके IIT जैसे संस्थांनों से कर सकता है

और इसे कई Specialization में किया जा सकता है

जैसे सिविल, मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग आदि

आप इसे करके ना केवल high salary बल्कि अच्छी reputation भी पा सकते हैं

IIT से BTech करने के लिए आपको 12th में PCM से न्यूनतम 75% अंक लाने होंगे