अगर आप भी BBA करने का सोच रहे हैं तो पहले ये Success Tips जरूर जान लें

देखिए, BBA बिज़नेस में करियर बनाने के लिए एक बेहतरीन degree है

पर ये भी ध्यान रखना जरूरी है कि ये सिर्फ first step है

भारत में BBA की entry level salary 20-30 हजार महीना हो सकती है

पर ये उम्र-भर के लिए भरपूर नहीं, इसलिए आपको MBA जैसे courses में invest करना पड़ सकता है

भारत में MBA की सैलरी 50 हजार से 1 लाख महीना हो सकती है

पर कई ऐसे स्टूडेंट्स हैं जो महंगी MBA-B.Tech करके भी बेरोजगार हैं

इसलिए आपको अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपनी skills पर भी ध्यान देना होगा

जैसे English Communication, Networking व अपने field से जुडी other skills भी

तभी आपको अच्छी MNC में high-paying जॉब मिल पायेगी