वैसे तो डिग्री आजकल पढ़ने के लिए कम और नौकरी के लिए ज्यादा की जाती हैं

और जब इंसान अपने कॉलेज को ख़त्म कर बाहरी दुनिया में क़दम रखता है

तो उसे पता चलता है कि जो जरूरी था वो तो उसने सीखा ही नहीं

और इतने समय की मेहनत, समय और पैसा बर्बाद से लगते हैं

पर क्या इससे भी कुछ ख़राब हो सकता है? जी हाँ, ये डिग्री जिनमें नहीं है कोई स्कोप

आइए जानते हैं ये कौन-सी डिग्री हैं जिसमें आपको बिल्कुल समय बर्बाद नहीं करना चाहिए

कला व संगीत (Arts & Music)

फैशन डिज़ाइन व थिएटर (Fashion Design & Theatre)

भाषा/कम्युनिकेशन व लेखन (Language/ Communication & Writing)

फोटोग्राफ़ी/ वीडियोग्राफी व फिल्मिंग (Photography/ Videography & Filming)

मानवशास्त्र व पुरातत्वशास्त्र (Anthropology & Archaeology)

ऐसा नहीं है कि आप इनको पूरी तरह छोड़ दें

बल्कि 3-4 साल की डिग्री करने के बजाय इन्हें किसी ट्रेनिंग कोर्स के जरिये भी सीखा जा सकता है

और अपनी डिग्री किसी ऐसे विषय से करें जिसमें भविष्य के लिए जॉब्स व करियर बनाने के अवसर हों