MBA तो आजकल हर कोई कर रहा है इसलिए इसका महत्व तभी है जब आप हों कुछ हटके

वरना आप भी लाखों की भीड़ में शामिल हो जाएंगे

इसलिए MBA करते वक्त ध्यान दें कि आप उसे किसी अच्छे संस्थान से करें

जहाँ आपको क्वालिटी एजुकेशन मिल सके

और पढ़ाई व किताबों से हटकर भी कुछ समय अपने स्किल्स को तराशने में लगाएं

ताकि भीड़ से अलग आप खुद ही चमकने लगें

इसके साथ ही अपना नेटवर्क बढ़ाएं

इनोवेटिव व होशियार लोगों की संगत आपके व्यक्तित्व में चार चाँद लगा सकती हैं

खुद का स्मॉल बिज़नेस या छोटे-स्तर का स्टार्टअप भी आपको बहुत कुछ सीखा सकता है

याद रखें, आपका जीवन आपके कमरे व किताबों तक ही सिमित ना हो

बल्कि बिज़नेस जगत में कदम रखने के लिए खुद को मानसिक व शारीरिक दोनों रूप से तैयार कर लें

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.