वैसे तो छात्र विदेश में पढ़ने जाते हैं अपने करियर को एक नए मुक़ाम तक पहुँचाने के लिए

पर कभी-कभी अपने उद्देश्य से भटकने के कारण वे गलत संगत में भी पड़ जाते हैं

ऐसे समय में अक्सर उनके पास कोई भी करीबी सही या गलत समझाने के लिए नहीं होता

इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी बातों से अवगत कराएंगे जो आपका भविष्य बचा सकती हैं

विदेश में पढ़ते वक्त चाहे कितना भी मानसिक तनाव हो पर उसे बहाना बनाकर नशे के आदी कभी ना बनें

विदेश में पढ़ते वक्त दोस्तों या अजनबियों के प्रभाव में आकर मदिरा आदि का सेवन बिल्कुल ना करें

विदेश में पढ़ते वक्त या पढ़ने जाने से पहले खाना बनाना सीख लें, ये न केवल आपके पैसे बल्कि  स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा रहेगा

विदेश में पढ़ते वक्त वहां की चका-चौंध में आ अपने खर्चे कभी ना बढ़ाएं

विदेश में पढ़ते वक्त कभी भी किसी लड़ाई या वाद-विवाद में ना पड़े अन्यथा क़ानूनी करवाई हो सकती है

इसके साथ ही याद रखें कि छात्र-जीवन जीने के कई सरल तरीके हैं आपको विदेशी छात्रों की होड़ करने की कोई जरुरत नहीं है