क्या आप जानते हैं कि SEBI के अनुसार, शेयर बाज़ार में 10 में से 9 लोग अपना पैसा डुबाते हैं व 84% उनमें से पुरुष होते हैं

इसलिए छात्रों को सलाह है कि वो ट्रेडिंग सीखें जरूर पर पढ़ते वक़्त बड़ी धनराशि इनवेस्ट ना करें

इन्वेस्टिंग उनके लिए बेहतर है जिनकी आय स्थिर है व शुरूआती दौर में आर्थिक झटकों को झेलने के लिए मजबूत हैं

छात्र जीवन में आप बस सीखते हैं व जिंदगी को आपको नए-नए पाठ सिखाती है

अक्सर देखा गया है कि शेयर बाज़ार के दीवानों की रातों की नींद भी DOW JONES को निहारने में चली जाती है

व कभी-कभी F&O में अच्छा तुक्का लग जाने के कारण कॉन्फिडेंस इस हद तक बढ़ जाता है कि दिवालिया हो जाता है 

क्योंकि शेयर बाज़ार अच्छे-अच्छे इन्वेस्टर्स को फ़टके देता है इसलिए तभी इन्वेस्ट करें जब आपके पास अधिक पैसा हो

अन्यथा अपने परिवार के लिए परेशानी का पात्र ना बनें 

असली इन्वेस्टर्स के लिए छोटी-मोटी रक़म गंवाना खेल है पर मामूली इंसान के लिए एक बड़ा सर दर्द

इसलिए शेयर बाज़ार के मैदान में तभी उतरें जब आपको पैसे से ज्यादा सीखने का जूनून हो

और साथ ही आपने पास धैर्य, मनोविज्ञान की समझ, व एनालिसिस-स्ट्रेटेजी भर-भर के होना चाहिए 

अंत में, भारतीय शेयर बाज़ार के बादशाह, राकेश झुनझुनवाला के शब्दों में, "शेयर बाज़ार में अपनी भावनाओं को निर्णय ना लेने दें"