अगर आप भी सिविल या सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के बीच में लटके हुए हैं

की दोनों में से क्या है बेहतर तो अब इंतजार की घड़ी खत्म हो चुकी है

क्योंकि हम आज आपको देंगे सटीक विश्लेषण इनके स्कोप व सैलरी का

तो आइए जानते हैं

अब देखिए पहले तो आती है रूचि क्योंकि दोनों ही फील्ड एक-दूसरे से काफी अलग हैं

इसलिए आपकी पसंद काफी मायने रखती है क्योंकि वही आपको आगे सीखने के सक्षम बनाएगी

और बात रही है स्कोप की तो सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की बात कुछ अलग है

बढ़ते डिजिटलाइज़ेशन में सॉफ्टवेयर व टेक संबंधी कोर्स की मांग काफी बढ़ी है

और यहां सैलरी केवल एक जॉब तक सिमित नहीं बल्कि ये एक बड़ी शाखा है

इसमें डाटा इंजीनियर, सॉफ्टवेयर डेवलपर, डाटा साइंटिस्ट आदि जैसी नौकरी हैं

वहीँ सिविल इंजीनियरिंग एक प्राचीनतम शाखा है इसलिए यहाँ सरकारी नौकरी मिलने के ज्यादा मौके हैं

साथ ही यहां सैलरी एक्सपीरियंस के आधार पर बढ़ती है

क्योंकि कोई भी अपने मकान, सड़क, पुल, बिल्डिंग के साथ खिलवाड़ नहीं चाहता है

सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी जहां 2 से 15 लाख सालाना हो सकती है

वहीँ सिविल इंजीनियर की सैलरी 2 से 9 लाख सालाना हो सकती है