भारत में इंजीनियरिंग का ट्रेंड तो सदाबहार रहा ही है पर वो सिविल इंजीनियरिंग का जमाना अब जा चुका है

और उसकी जगह ले ली है सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग ने

और इसका स्कोप अब इतना बढ़ चुका है कि छात्र आंख बंद करके इंजीनियरिंग व कंप्यूटर साइंस के कोर्स में एनरोल कर रहे हैं

बढ़ते डिजिटलाइज़ेशन व तकनीकीकरण के कारण इस सेक्टर में जॉब्स भी खूब हैं और सैलरी भी

अब युवाओं को चाहिए भी क्या?

क्योंकि सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में हैं कई जॉब्स के अवसर भी

वेब डेवेलपर, डिज़ाइनर, गेम डेवेलपर, प्रोजेक्ट मैनेजर आदि

और इसमें सैलरी भी इतनी आकर्षक है की आप भी खुद को रोक नहीं पाएंगे

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में औसतन सालाना सैलरी 3 लाख से 20 लाख तक हो सकती है

जो कि बाक़ी एंट्री लेवल जॉब्स के मुकाबले कहीं अधिक है