MBA तो आजकल लगभग हर कोई ही कर रहा है

पर MBA का फ़ायदा तो तब है जब वो जिंदगी को सच में एक नए मुक़ाम पर पहुंचा दे

पर हर MBA डिग्री धारक के जीवन की कहानी तो कुछ और ही बयान करती है

तो आइए जान लेते हैं कि MBA को सही तरीक़े से कैसे किया जाए जो हो पैसा ही पैसा

पहली बात आपके पास कितना पैसा होगा ये कोई MBA की डिग्री तय नहीं कर सकती क्योंकि विश्व के बहुत से अमीर लोगों के पास कोई MBA की डिग्री नहीं है

और जब बात आती है  MBA की तो ये बहुत मायने रखता है कि आप उसे किस बिज़नेस स्कूल से कर रहे हैं

इसलिए MBA करते वक्त याद रखें कि आप उसे किसी टॉप लेवल यूनिवर्सिटी या विदेशी यूनिवर्सिटी से ही करें

क्योंकि इस डिग्री में किताबी ज्ञान से अधिक प्रैक्टिकल स्किल्स व सही एक्सपोज़र की जरुरत होती है

इसलिए इसके साथ-साथ जितना हो सके अपनी प्रोफेशनल लाइफ में भी ध्यान दें

क्योंकि आगे चलकर प्रोफेशनल लाइफ के चैलेंज व MBA का गूढ़ ज्ञान ही आपके भाग्य का ताला खोलने की चाबी बनेगा