आधुनिक समय में आयी इस AI क्रांति ने विश्वभर में तहलका मचा रखा है

अभी तक तो विज्ञान मात्र इंसानों के जीवन को सरल बनाने तक सीमित था

पर किसने सोचा था कि वही विज्ञानं अब इस क़दर अपना परचम लहराएगा कि लोगों की रोज़ी-रोटी भी संकट में पड़ जाएगी

जी हां, आज हम बात कर रहे हैं उन नौकरियों की जो नजदीकी भविष्य में समाप्त हो जाएंगी

हालाँकि, आप घबराएं ना क्योंकि जो रोबोट अब तक JEE एडवान्स्ड जैसे एग्जाम के प्रश्न हल नहीं कर पा रहा वो एक मानव-मस्तिष्क की होड़ क्या करेगा

पर महज़ ये सोचकर हाथ पर हाथ रखे बैठा भी नहीं जा सकता

इसलिए बेहतर होगा कि हम उसी विज्ञान को वापस अपने लिए इस्तेमाल करना सीखें

वैसे तो ये ख़तरा लगभग हर क्षेत्र में हैं, गायकी से लेकर कलाकारी, लेखन से लेकर गूढ़ रिसर्च या कैलकुलेशन तक

पर फिर भी जान लेते हैं उन नौकरियों के बारे में जिन पर आने वाले समय में मंडरा रहा है ख़तरा

Social Media Managers Recruiters Traditional Marketers Customer Support  Executives Travel Agents Writers and Artists Drivers and Couriers