क्या आप जानते हैं कि AI यानि कृत्रिम बुद्धि जैसी टेक्नोलॉजी आ जाने से कई जॉब्स पर संकट के बादल छाए हुए हैं?

यहाँ तक कि लिखना, पेंटिंग, गायकी, व गाड़ी चलाना से लेकर घर के काम तक अब सब रोबोट्स कर रहे हैं

और ऐसे समय में अगर आप इन डिग्री को लेने के बारे में सोच रहे हैं तो एक बार गहन विचार कर लें

क्योंकि आगामी समय में ये आपको बेरोजगार तक बना सकती हैं

तो आइए जान लेते हैं ऐसी डिग्री के बारे में

कला व संगीत फैशन व मेकअप फोटोग्राफी व फिल्मांकन इतिहास व दर्शन लेखन व संचार यात्रा व विदेशी भाषाएँ

ऐसा नहीं है कि आपको अपने जूनून को छोड़ देना चाहिए बल्कि आप इन चीजों को किसी कम समय वाले कोर्स या ट्रेनिंग के जरिए सीख सकते हैं

इनके बजाय आप कुछ ऐसे डिग्री को चुन सकते हैं जिनकी भविष्य में कुछ डिमांड हो

क्योंकि सिर्फ दिल की सुन पैशन को फॉलो करने से आजकल घर नहीं चलता बल्कि आपको इसके साथ-साथ दिमाग भी लगाना होगा