क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कुछ ऐसी भी डिग्री हैं जो कमजोर दिल वालों को नहीं चुननी चाहिए?

क्योंकि ये डिग्री अन्य डिग्री के मुक़ाबले कहीं ज्यादा रिस्की व डिमांडिंग हैं

अधिक दुर्घटनाएँ होने के कारण यहाँ लागू होता है हाई रिस्क - हाई रिवॉर्ड का नियम

अक्सर छात्र चका-चौंध या किसी की बातों में आ कोई भी कोर्स ले लेते हैं और जीवनभर पछताते हैं

पर इन डिग्री में छात्र को अपना मनोबल व हौसला बनाये रखना होगा

इसलिए जो जल्दी हार मान लेते हैं व मानसिक तौर कमज़ोर या भावुक हैं उनको दिक्क्त हो सकती है

तो आइए जान लेते हैं कौन-सी हैं वो डिग्री

पेट्रोलियम व इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग

जहाँ इन जॉब्स की सैलरी विश्व में सबसे अधिक है वहीँ ये उतनी रिस्की भी हैं

एविएशन व एरोस्पेस इंजीनियरिंग

पायलट बनने से लेकर रॉकेट व मिसाइल बनाना सुनने में जितना मज़ेदार लगता है उतना ही ये खतरनाक भी है

न्यूक्लीयर व केमिकल इंजीनियरिंग

इसमें छात्र बड़ी मात्रा में केमिकल व रेडिएशन से प्रभावित होते हैं

और जब बात ऐसी है तो हम मिलिट्री व डिफ़ेन्स को पीछे नहीं छोड़ सकते