क्या आपको PCM या PCB को लेकर कंफ्यूजन हैं? तो कोई बात नहीं आज ये भी दूर हो जाएगा

अब सारा कंफ्यूजन मात्र मैथ और बायोलॉजी का ही है, आइए समझते हैं

अक्सर मैथ चुनने वाले छात्रों को या तो इंजीनियर बनने का शौक होता है या बायोलॉजी उनके सिर से ऊपर जाती है

वहीँ बायोलॉजी वाले छात्र अक्सर या तो मेडिकल में रूचि रखते हैं या उन्हें मैथ से चिढ़ होती है

हालाँकि नई शिक्षा नीति के अनुसार, अब छात्र कोई भी विषय पढ़ सकते हैं

और वहीँ अब करियर में स्कोप डॉक्टर और इंजीनियर से कहीं ज्यादा है

अगर आप कंप्यूटर साइंस, टेक्नोलॉजी, बिज़नेस व विविध प्रकार की इंजीनियरिंग में रूचि रखते हैं तो PCM बेहतर है

वहीँ मेडिकल, न्यायिक विज्ञान, मनोविज्ञान से लेकर हेल्थ व पर्यावरण जगत आदि में रूचि रखते हैं तो PCB बेहतर है

और बाकी आप अपनी जरुरत व रूचि के आधार पर विषयों को चुनें

याद रखें, आपका करियर गोल निश्चित होना चाहिए व आप किसी के प्रभाव में आकर कोई भी विषय ना चुनें