अगर आप भी इंजीनियरिंग कर रहें हैं या करने के बारे में सोच रहे हैं तो रुक जाइए

क्योंकि आंकड़ों के अनुसार, इंजीनियरिंग छात्रों में से 48% छात्र बेरोजगार हैं

तो अगर आप उस आंकड़ें में शामिल नहीं होना चाहते तो जरूर जान लें ये तरीका

क्योंकि इससे ही मिलती है इंजीनियरिंग में सफलता तो आइए जानते हैं

अहम मुद्दा है प्रैक्टिकल स्किल नहीं होना व नई टेक्नोलॉजी का ज्ञान नहीं होना

और इसके लिए भारतीय शिक्षा प्रणाली बनती है मुख्य कारण

इस वजह से कई छात्र इंजीनियरिंग विदेश से करने के इच्छुक होते हैं

क्योंकि वहां मिलती हैं नई तकनीकी शिक्षा

जिससे वो आजकल की जॉब्स को करने में सक्षम तो होते ही हैं

बल्कि कहीं हद तक एडवांस्ड भी हो जाते हैं

इसलिए याद रखें, इंजीनियरिंग की किताबी पढाई तो ठीक है

पर साथ-साथ नई टेक्नोलॉजी से भी खुद को अवगत कराएं