अगर आप भी भारत में civil engineering का स्कोप जानना चाहते हैं, तो ये Story आपके लिए बनी है

आइए जानते हैं कि civil engineering में अब रोज़गार मिलेगा या नहीं?

देखिए, civil engineering इंजीनियरिंग की सबसे पुरानी ब्रांच है

और इसलिए यहां आपको सरकारी नौकरी की भी सुविधा मिलती है

जो शायद computer science में आपको ना मिले

वहीँ बात करें scope की तो जब तक इंसान है तब तक घर, बिल्डिंग, पुल व सड़कों आदि का निर्माण होगा

इसलिए scope तो इसका कहीं ना जा रहा पर फिर छात्र इसमें रूचि क्यों नहीं रखते?

वो इसलिए क्योंकि यहां entry level सैलरी software engineering के मामले में कम है

हालाँकि ये समय के साथ अच्छी-खासी बढ़ती है, पर ध्यान देने की बात है

कि कोई भी नौसिखिये से अपनी इमारत नहीं बनवाना चाहेगा, इसलिए यहाँ experience matter करता है

तो डरने की कोई बात नहीं, आप अभी भी सिविल इंजीनियरिंग कर सकते हैं