क्या आप जानते हैं कि मर्चेंट नेवी में शुरूआती सैलरी सालाना 4 लाख से 8 लाख तक हो सकती है?

और बढ़ते-बढ़ते ये सालाना 20 लाख से भी अधिक हो सकती है

पर इसके लिए पहले आपको अच्छी-ख़ासी मेहनत करनी पड़ेगी

पहले न्यूनतम 60% अंक 10+2 PCM में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से आपको लाने होंगे

और फिर लग जाएं JEE क्रैक करने में

क्यों? क्योंकि इंजीनियरिंग के बिना कहाँ अच्छी सैलरी संभव है?

पर रुकिए जरा, सब्र करें, क्योंकि आपके लिए है एक खुशख़बरी

आप इंजीनियरिंग का डिप्लोमा और इंटर्नशिप करके भी मर्चंट नेवी ज्वाइन कर सकते हैं

बशर्ते इंजीनियरिंग को अधिक मान्यता दी जाती है

अब शिप में दो प्रकार की जॉब्स आप कर सकते हैं डेक डिपार्टमेंट में व इंजन डिपार्टमेंट में

अब अगर AC केबिन में बैठकर कप्तान बनकर मार्गदर्शन करना है

तो डेक डिपार्टमेंट में जाएं नॉटिकल साइंस इंजीनियरिंग करके

पर अगर एक जगह बैठ नहीं सकते और शारीरिक काम के साथ समुद्र के मजे लेना चाहते हैं

तो इंजन डिपार्टमेंट में जाएं मरीन इंजीनियरिंग करके

बता दे, दोनों की ही सैलरी है धमाकेदार, 6-7 फिगर वाली