अगर आपको लगता है कि विदेश में पढ़ने से नौकरी मिल जाती है

तो आपको इससे जुडी जानकारी की उतनी ही जरूरत है जितनी पौधों को धूप की

क्योंकि ये तो सच है कि विदेश में पढ़ने वाले छात्रों के नौकरी पाने के अवसर सामान्य छात्रों से कहीं अधिक बढ़ जाते है

पर आखिर इस बात में कितना सच है आइए जानते हैं गहराई से

विदेश में पढ़ने से आपके नौकरी मिलने के अवसर इसलिए बढ़ जाते हैं क्योंकि आपकी विदेशी भाषा पर पकड़ अच्छी हो जाती है

इसके अलावा आपके पास होता है ढेर सारा practical experience जो बाकि लोगों के पास केवल किताबी ज्ञान के रूप में होता है

विदेश में पढ़ने से आपको मिलता है exposure जिससे आपकी सोच विकसित होती है और ये नये ideas को उत्पन्न करने काफी मददगार है

विदेश में पढ़ने वाले को छात्रों को अक्सर ज्यादा active व all rounder के रूप में देखा जाता है जो उनको नौकरी दिलाने में सहायक हैं

विदेश में पढ़ने वाले छात्र अक्सर कम्युनिकेशन मे बेहतर व मानसिक रूप से ज्यादा analytical होते हैं जो ज्यादातर जॉब्स की डिमांड होती है