एक भारतीय परिवार में बच्चे के पैदा होते ही उसे इंजीनियर बनने का ख्वाब दिखा दिया जाता है

और ये अक्सर तब होता है जब उस परिवार में स्वयं कोई इंजीनियर नहीं होता

क्योंकि जितना इंजीनियरिंग की बातें करना आसान होता है उतना ही मुश्किल होता है उस डिग्री को हासिल करना

और इतनी मेहनत के बाद हर छात्र एक अच्छी सैलरी की उम्मीद तो करता है और करे भी क्यों ना?

तो आइए आज बात करते हैं कुछ ऐसी इंजीनियरिंग डिग्री के बारे में जिनके बाद होगा पैसा ही पैसा $$$

पेट्रोलियम इंजीनियरिंग,  $124,254 (इंजीनियरिंग की वो शाखा जहाँ मिलती है सर्वाधिक सैलरी)

न्यूक्लीयर इंजीनियरिंग,  $116,140

बिग डाटा  इंजीनियरिंग,  $114,561

एरोस्पेस इंजीनियरिंग,  $100,613

कंप्यूटर इंजीनियरिंग,  $109,420

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग,  $111,743

केमिकल इंजीनियरिंग,  $93,376

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग,  $93,461