अगर आप शेयर बाज़ार व निवेश जगत में रूचि रखते हैं तो आपने ये नाम पहले भी सुना होगा

जी हां, भारत के वारेन बुफे कहे जाने वाले स्टॉक माक्रेट के शहंशाह राकेश झुनझुनवाला नए निवेशकों के लिए बहुत बड़े आदर्श हैं

तो आइए जानते हैं, क्या हैं उनके इन्वेस्टमेंट टिप्स जिनसे छात्र भी फ़ायदा उठा सकते हैं

1985 में मात्र 5 हजार से निवेश करने वाले राकेश जी सबसे बड़ी सीख देते हैं धैर्य की

साथ ही उनका कहना है कि बाज़ार समझने के लिए आपको एक औरत को समझना होगा

जब दूसरे खरीदें तब आप बेचें और जब सब बेचें तब आप खरीदें

जल्दबाज़ी में लिए गए निर्णय बड़ी धनहानि की ओर ले जा सकते हैं इसलिए भावुकता में आकर निवेश ना करें

चकाचौंध वाली कंपनियों के पीछे ना भागें

स्माल कैप बिज़नेस जिनकी डिमांड अधिक हो उनमे निवेश करना बेहतर है

जिन कंपनी का मैनेजमेंट स्ट्रांग हो उनके मशहूर होने से पहले उनमें इन्वेस्ट करें

किसी भी एक्सपर्ट की सलाह पर ना चलें

ये मायने नहीं रखता कि अपने क्या ख़रीदा है बल्कि ये मायने रखता है कि किस प्राइस पर खरीदा है

ट्रेंड का पहले से अनुमान लगाकर फायदा उठाएं, एक ट्रेडर को मानव प्रकृति के विपरीत चलना चाहिए