क्या आप भी जा रहे हैं US में पढ़ने? तो जरूर जान लें की वहां एडमिशन के वक्त छात्र किन चुनौतियों का सामना करते हैं

ज्यादातर छात्रों को लगता है कि स्टैनफोर्ड जैसी जानी मानी यूनिवर्सिटीज उनके लिए बेहतर रहेंगी जबकि ऐसा कुछ नहीं है

US में 5,000 से भी अधिक यूनिवर्सिटीज हैं एवं इनमें से 200 -300 तो विश्व प्रसिद्ध हैं

US में आपके एडमिशन के लिए SAT एवं ACT से अधिक आपका हाई स्कूल रिकॉर्ड मायने रखता है

एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटीज एडमिशन के वक्त प्राइवेट संस्थानों के लिए ज्यादा मायने रखती हैं

US में एडमिशन लेने के लिए अधिकांश परिवार अत्यधिक धनी कुल के होते हैं

स्कॉलरशिप्स का मिलना US छात्रों के लिए भी काफी कठिन होता है एवं वे अधिकतर लोन इत्यादि का सहारा लेते हैं