हार्वर्ड यूनिवर्सिटी दुनिया की वो यूनिवर्सिटी है जिसने हमें कई नोबेल पुरस्कार विजेता दिए

अब इससे आपने अंदाजा लगा लिया होगा कि ये कोई ऐसी-वैसी यूनिवर्सिटी नहीं बल्कि पूरे विश्व की दूसरी टॉप यूनिवर्सिटी है

यहाँ हर स्टूडेंट के पास होता एक ऐसा टैलेंट जिसमें उन्होंने ग्लोबल लेवल पर महारथ हासिल कर रखी होती है

दुनियाभर से यहाँ आते हैं केवल टॉप स्टूडेंट्स जो अपनी पूरी जिंदगी रहे हैं NO.1

यहाँ स्टूडेंट्स अपनी पढाई के लिए 56 घंटे से भी अधिक समय तक सोते नहीं है 

यहाँ स्टूडेंट्स पर रहता है प्रेशर हर वक्त टॉप पर रहने का चाहे वो हो पढाई, स्पोर्ट्स या कोई अन्य एक्टिविटी

यहाँ हर स्टूडेंट के पास जरूर होता है कोई न कोई राष्ट्रीय सम्मान

इसलिए यहाँ का कॉम्पिटिटिव वातावरण झेलना हर किसी की बात नहीं और कई स्टूडेंट्स मानसिक बीमारियों के भी शिकार हो जाते हैं