अगर आप भी USA में बिना IELTS के पढ़ना चाहते हैं तो देखना न भूलें

वैसे तो सभी English-speaking countries में IELTS की मांग होती है पर अब आप कई अन्य विकल्प भी चुन सकते हैं

जैसे अगर आपकी पढाई में इंग्लिश एक मुख्य सब्जेक्ट था तो आपको IELTS देने की जरूरत नहीं

अगर आप किसी ऐसे देश से हैं जहाँ इंग्लिश ही बोल-चाल की भाषा है तो भी आपको IELTS देने की जरूरत नहीं

अगर आपने अपना बैचलर डिग्री इंग्लिश से किया है तो भी आपको IELTS की जरुरत नहीं

अगर आप एक कम्युनिटी कॉलेज में एडमिशन लें तो आप बिना IELTS ही USA पढ़ पाएंगे

अगर आप IELTS स्कोर करने में असमर्थ हैं तो आपकी यूनिवर्सिटी आपको IELP के तहत ट्रेनिंग देगी

और आप रीसर्च कर कुछ ऐसी यूनिवर्सिटी भी चुन सकते हैं जहाँ IELTS अनिवार्य ना हो